Header Ads

RANE BRAKES Share Price:- Q2 Result मुनाफे में मामूली इजाफा हुआ,

 

RANE BRAKES Q2 Result:- मुनाफे में मामूली इजाफा हुआ, 




RANE BRAKES Q2 के नतीजे


राणे ब्रेक्स ने भी दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने बताया कि उनके मुनाफे में मामूली इजाफा हुआ है. कंपनी का मुनाफा 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कमाई की बात करें तो वो 158 करोड़ रुपये से बढ़कर 174 करोड़ रुपये हो गई है.

कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 18 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 11.4% से बढ़कर 11.5% हो गया है.


RANE BRAKES Share Price Today:-


 यह भी देखें:-Jubilant Pharmova Q2 Result: साल में 235% रिटर्न देने वाली कंपनी के रिजल्ट जारी- मुनाफे में 40 करोड़ का भारी इजाफा




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.