Header Ads

Dividend News :- यह 2 कंपनियां बांट रही हैं डबल डिविडेंड, फायदा उठाने के लिए बचे कुछ ही दिन

 

Dividend News :- यह 2 कंपनियां बांट रही हैं डबल डिविडेंड, फायदा उठाने के लिए बचे कुछ ही दिन




Dividend News :- इन कंपनियों में से 2 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होने अपने निवेशकों को डबल डिविडेंड बांटा है. यानि ये कंपनियां अपने निवेशकों को आम तौर पर दिए जाने वाले अंतिम या अंतरिम डिविडेंड के साथ स्पेशल डिविडेंड भी देने जा रही है. अगर आप भी इन कंपनियों के डबल डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते तो इन तारीखों को नोट कर लें.

कौन सी कंपनियां बांट रही हैं डबल डिविडेंड

हिंदुस्तान यूनिलीवर अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड के साथ स्पेशल डिविडेंड दे रही है. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार कंपनी अपने निवेशकों को 19 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 10 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दे रही है यानि निवेशक को हर शेयर पर 29 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड के लिए एक्स डेट 6 नवंबर तय की गई है. स्टॉक पिछले कारोबारी सत्र में 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 2538 के स्तर पर बंद हुआ है.

वहीं कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज ने अपने निवेशकों को 14.5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 10.5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया है. यानि कंपनी अपने निवेशकों को कुल 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी. स्टॉक पिछले कारोबारी सत्र में 1.7 पीसदी की बढ़त के साथ 4518 के स्तर पर बंद हुआ है.

क्या करें निवेशक

डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए एक्स डेट से पहले शेयरों की खरीद पूरी होनी जरूरी है. एक्स डेट पर अगर आप शेयर खरीदते हैं को आपको उस कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा नहीं मिलेगा. वहीं ये भी ध्यान रखें कि सिर्फ कॉर्पोरेट एक्शन के आधार पर ही स्टॉक में निवेश नहीं किया जाता है. आप इन स्टॉक्स को लेकर अपने भरोसे के निवेश सलाहकार से जानकारी लें और आगे के लिए सकारात्मक रुख मिलने पर ही इन स्टॉक्स में खरीद करें.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.