Stocks to Watch: आज इन 11 शेयरो में दिखेगा एक्शन, खबरों का होगा सीधा असर
Best Stocks for Today: आज इन 11 शेयरो में दिखेगा एक्शन, खबरों का होगा सीधा असर
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सितंबर 2025 में कुल 1,89,665 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो CNBC-TV18 के पोल अनुमान 1.89 लाख यूनिट्स के लगभग बराबर रही. साल-दर-साल आधार पर कंपनी की कुल बिक्री में 2.7% की वृद्धि हुई है, जो पिछले साल 1,84,727 यूनिट्स थी. हालांकि, घरेलू बिक्री 6.3% घटकर 1,56,999 यूनिट्स रही. दूसरी ओर, कंपनी के निर्यात में 52% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई.
टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपनी अब तक की सबसे बड़ी तिमाही बिक्री दर्ज की. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में 15 लाख यूनिट्स से अधिक की बिक्री कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. कंपनी की कुल बिक्री 15.07 लाख यूनिट्स रही, जो पिछले साल की समान अवधि के 12.28 लाख यूनिट्स की तुलना में 22% अधिक है. दोपहिया वाहनों की बिक्री में 22% की बढ़ोतरी हुई, जबकि तिपहिया वाहनों की बिक्री 41% बढ़ी. कंपनी के निर्यात भी 30% उछलकर 4 लाख यूनिट्स तक पहुंच गए.
हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को सितंबर 2025 में अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए. कंपनी ने 8% की सालाना बढ़त के साथ 6,87,220 यूनिट्स की बिक्री की, जो CNBC-TV18 के अनुमानित 6.5 लाख यूनिट्स से भी ज्यादा है। घरेलू बाजार में बिक्री 5% बढ़कर 6,47,582 यूनिट्स रही. वहीं, कंपनी के निर्यात लगभग दोगुने होकर 39,638 यूनिट्स तक पहुंच गए, जो पिछले साल 20,344 यूनिट्स थे. हीरो ने कहा कि यह उसका अब तक का सबसे बड़ा Q2 ग्लोबल डिस्पैच रहा है, जिसमें कुल 1,11,584 यूनिट्स की आपूर्ति की गई
Waaree Energies ने बुधवार को घोषणा की कि उसकी बोर्ड मीटिंग में क्लीन एनर्जी बिजनेस में बड़े स्तर पर क्षमता विस्तार को मंजूरी दी गई है. कंपनी ने कुल 8,175 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का प्रस्ताव रखा है. इसके तहत कंपनी अपने लिथियम आयन एडवांस्ड केमिस्ट्री स्टोरेज सेल और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता 3.5 GWh से बढ़ाकर 20 GWh करने जा रही है. इसके लिए उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी में लगभग 8,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा.
Eicher Motors: Royal Enfield ने सितंबर 2025 में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की. इस दौरान 1,24,328 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई. जो साल-दर-साल आधार पर 43% और महीने-दर-महीने (MoM) आधार पर 9% की वृद्धि है. इसमें घरेलू बाजार में 1,13,573 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि 10,755 यूनिट्स का निर्यात किया गया.
Coal India ने सितंबर 2025 में 48.97 मिलियन टन (MT) उत्पादन दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 3.9% की गिरावट है. वहीं, ऑफ-टेक 1.1% घटकर 53.56 मिलियन टन रहा.
आरबीएल बैंक लिमिटेड ने जानकारी दी है कि उसे 30 सितंबर 2025 को महाराष्ट्र गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स अधिनियम, 2017 की धारा 74 के तहत एक कारण बताओ नोटिस (SCN) मिला है. यह नोटिस राज्य कर के सहायक आयुक्त, मुंबई की ओर से जारी किया गया है। इसमें वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ₹92 करोड़ की मांग, ब्याज और जुर्माने सहित, प्रस्तावित की गई है.
V-Mart Retail ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में 22% सालाना वृद्धि के साथ 807 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. कंपनी की सेम स्टोर बिक्री में 11% की बढ़त रही. इस तिमाही में कंपनी ने 25 नए स्टोर जोड़े, जिससे इसका कुल स्टोर नेटवर्क बढ़कर 533 तक पहुंच गया.
बासमती चावल के प्रमुख उत्पादक और "इंडिया गेट" ब्रांड के मालिक केआरबीएल लिमिटेड ने बुधवार (1 अक्टूबर) को कहा कि वह PACL लिमिटेड के मामले में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर.एम. लोढ़ा समिति द्वारा आयोजित ई-नीलामी में सफल बोलीदाता घोषित हुआ है. यह ई-नीलामी हरियाणा के पानीपत में स्थित अचल संपत्तियों को लेकर आयोजित की गई थी. केआरबीएल ने 402.86 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई, जो आरक्षित मूल्य 104.09 करोड़ रुपये से कहीं अधिक थी.
South Indian Bank: बैंक ने सितंबर तिमाही के अपने अपडेट जारी कर दिए हैं. बैंक के मुताबिक ग्रॉस एडवांस साल दर साल के आधार पर 9 फीसदी बढ़े हैं. वहीं कुल डिपॉजिट में साल दर साल के आधार पर 10 फीसदी की बढ़त रही है.
Indian Bank: बैंक ने सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी करते हुए कहा कि उसका कुल कारोबार पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. कुल डिपॉजिट 12 फीसदी बढ़े हैं वहीं कुल एडवांस करीब 13 फीसदी बढ़े हैं.


Post a Comment