Header Ads

Stock Alert: NSE ने सस्पेंड की ₹27000 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग- जानिए क्या है वजह

 

Stock Alert: NSE ने सस्पेंड की ₹27000 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग- जानिए क्या है वजह



आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है! नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ICICI Securities Limited के शेयरों की ट्रेडिंग को 24 मार्च 2025 से सस्पेंड करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि इस कंपनी के शेयरों की खरीद-फरोख्त 21 मार्च के बाद नहीं हो सकेगी.

क्या है वजह- NSE के सर्कुलर के मुताबिक, ICICI Securities को Scheme of Arrangement यानी कंपनी के आंतरिक पुनर्गठन की वजह से सस्पेंड किया गया है. यह आमतौर पर तब होता है जब कोई कंपनी खुद को पुनर्गठित करती है, किसी अन्य कंपनी में मर्ज होती है, या कोई बड़ी स्ट्रैटेजिक डील करती है.

अब निवेशकों को क्या करना चाहिए-अगर आपके पास ICICI Securities के शेयर हैं, तो आपको कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना चाहिए.हो सकता है कि यह पुनर्गठन शेयरधारकों के लिए कोई नया लाभ लेकर आए. इस सस्पेंशन का मतलब यह नहीं है कि कंपनी डीलिस्ट हो रही है, बल्कि यह एक अस्थायी प्रक्रिया हो सकती है.

NSE का बयान- NSE ने साफ किया है कि यह फैसला National Stock Exchange (Capital Market) Trading Regulations Part A के तहत लिया गया है. एक्सचेंज ने सभी निवेशकों को सलाह दी है कि वे अपने ब्रोकर्स और एक्सचेंज की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें.अगर आप ICICI Securities में निवेश करते हैं, तो इस खबर पर नजर बनाए रखें और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर कोई भी कदम उठाएं!

अगर आप ICICI Securities के शेयरधारक हैं, तो आपके लिए यह खबर अहम है. 24 मार्च 2025 से इस कंपनी के शेयर शेयर बाजार से हटाए (डीलिस्ट) जा रहे हैं. इसकी वजह ICICI Bank के साथ इसका मर्जर है.ICICI Securities अब पूरी तरह ICICI Bank की सहायक कंपनी बन जाएगी. इस प्रक्रिया के तहत, ICICI Securities के शेयरधारकों को उनके मौजूदा शेयरों के बदले ICICI Bank के नए शेयर दिए जाएंगे.

स्वैप रेशियो:-हर 100 शेयर के बदले आपको ICICI Bank के 67 शेयर मिलेंगे.

शेयर ट्रेडिंग बंद:-21 मार्च 2025 को ट्रेडिंग बंद होगी और 24 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस दिन यह देखा जाएगा कि किसके पास कितने शेयर हैं और उन्हें ICICI बैंक के नए शेयर दिए जाएंगे.निवेशकों की चिंता और कानूनी विवाद लंबे समय था.इस डीलिस्टिंग का कुछ छोटे निवेशकों ने विरोध किया था, क्योंकि उनका मानना था कि यह सौदा ICICI बैंक के हित में है और उनके साथ अन्याय हुआ है. इस मामले को लेकर NCLAT (राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण) में केस भी दायर किया गया था, लेकिन कोर्ट ने ICICI बैंक के पक्ष में फैसला दिया.

मार्केट पर असर और शेयर का प्रदर्शन- ICICI Securities का शेयर 829.10 रुपये पर बंद हुआ, जो 0.15% की गिरावट दर्शाता है. पिछले 12 महीनों में शेयर 10% बढ़ा है, लेकिन एनालिस्ट्स का कहना है कि अगले 12 महीनों में इसमें 12.6% की गिरावट संभव है.

क्या करें निवेशक- अगर आपके पास ICICI Securities के शेयर हैं, तो चिंता की जरूरत नहीं है. आपके शेयर ICICI बैंक के शेयरों में बदल दिए जाएंगे. आप 21 मार्च से पहले अपनी पोजीशन देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर किसी निवेश सलाहकार से राय ले सकते हैं. ICICI Bank के शेयर लंबी अवधि में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, इसलिए इसे अपने पोर्टफोलियो में रखने पर विचार करें.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.



No comments

Powered by Blogger.