Header Ads

YES Bank Share Price : एक्सपर्ट ने बताया क्यों और कब 100 रुपये के पार जा सकता है Yes Bank का शेयर

 

Yes Bank Share Price: एक्सपर्ट ने बताया क्यों और कब 100 रुपये के पार जा सकता है Yes Bank का शेयर




Yes Bank का शेयर मंगलवार (2 जनवरी 2024) को करीब सवा दो फीसदी की तेजी के साथ 23 रुपए प्रति शेयर के पास कामकाज करते नजर आया. इस स्टॉक का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 23.70 प्रति शेयर पर है. जबकि, 52-हफ्ते का निचला स्तर 14.40 रुपए प्रति शेयर पर है.



Traders Hotline शो में एक दर्शक ने बताया कि वो Yes Bank में ₹19.50 प्रति शेयर के भाव पर निवेशित हैं. उनके पास 1000 शेयर हैं. उन्होंने आगे के लिए प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक पर एक्सपर्ट से राय मांगी. दर्शक का नजरिया इस शेयर में लंबी अवधि तक निवेशित रहने का है.

शेयर बाजार के जाने-माने एनालिस्ट प्रकाश गाबा ने कहा है कि इस स्टॉक में निवेशित रहना भरोसे की बात है. इसमें दर्शक कम से कम 4-5 साल तक निवेशित रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब इस शेयर के लिए बुरा दौर खत्म हो चुका है. जो कुछ बुरा दौर है, वो अब बीत रहा है.



प्रकाश गाबा ने बताया कि इस शेयर में ₹30 प्रति शेयर के भाव पर थोड़ा रेजिस्टेंस है और वहीं पर ब्रेकआउट भी है. फिलहाल, इस स्टॉक के चार्ट पर जो पैटर्न बन रहा है, वो भाव को ₹150 प्रति शेयर तक पहुंचा सकता है. उसके पहले एक रेजिस्टेंस ₹100 प्रति शेयर के भाव पर होगा. इस स्टॉक में 5 साल का नजरिया लेकर चलें.

पिछले कुछ समय में इस शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो 1 महने में यह स्टॉक 18% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. 6 महीने में इस स्टॉक में करीब 41% की बढ़ोतरी दिखी है. हालांकि, पिछले 1 साल में इसमें बड़ी तेजी नहीं. पिछले साल 2 जनवरी को 21.65% के मुकाबले यह स्टॉक करीब 7% ही ऊपर है.


(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

No comments

Powered by Blogger.