Header Ads

Ola Electric पर पेमेंट डिफॉल्ट का आरोप, Rosemarta Digital ने NCLT में कार्रवाई के लिए याचिका दायर की

 

Ola Electric पर पेमेंट डिफॉल्ट का आरोप, Rosemarta Digital ने NCLT में कार्रवाई के लिए याचिका दायर की




Ola Electric पर एक बड़ा आरोप लगा है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाली कंपनी Rosmerta Digital Services ने Ola Electric पर लगभग 18-20 करोड़ रुपये का भुगतान न करने का आरोप लगाया है. Rosmerta Digital ने बेंगलुरु के नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल (NCLT) में Ola Electric के खिलाफ याचिका दायर कर दी है.


Ola Electric ने 19 फ़रवरी, 2024 को कहा था कि वह अपने वाहन रजिस्ट्रेशन एजेंसियों के साथ अनुबंधों पर फिर से बातचीत कर रही है. कंपनी ने यह भी कहा था कि इससे सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अस्थायी रूप से प्रभावित हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया था कि इससे वास्तविक बिक्री पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा.



इन आरोपों पर Ola Electric ने क्या कहा?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, Ola Electric ने फ़रवरी में 8,647 स्कूटर बेचे. Ola Electric का लक्ष्य हर महीने 50,000 यूनिट बेचने का है. Ola Electric ने कहा है कि कंपनी ने कानूनी सलाह ली है और वह Rosmerta Digital Services के आरोपों का खंडन करती है. कंपनी अपने हितों की रक्षा करने और खुद को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी.

Rosmerta Digital Services की ओर से यह केस एक ऐसे समय में आया है, जब ओला Ola Electric केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) की जांच का सामना कर रही है. प्राधिकरण ने कंपनी और उसके उत्पादों के खिलाफ दायर 10,000 से अधिक उपभोक्ता शिकायतों से संबंधित अतिरिक्त दस्तावेज मांगे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.