Header Ads

IndusInd Bank Share Price: बैंक के टॉप दो अधिकारियों ने बेचे 150 करोड़ रुपये के शेयर

 IndusInd Bank Share Price: बैंक के टॉप दो अधिकारियों ने बेचे 150 करोड़ रुपये के शेयर



इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में प्राइवेट बैंक IndusInd Bank का शेयर अब थोड़ा स्थिर नजर आ रहा. इसके दो दिन पहले यह स्टॉक खबरों के बाद करीब 27% तक फिसला था, जोकि इस स्टॉक के इतिहास में सबसे बड़ी गिरावट है. लेकिन, कल यानी बुधवार को इस स्टॉक में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली. लेकिन, अब IndusInd Bank को लेकर एक और अहम जानकारी समाने आई है.

FII/FPI DII Data: कब थमेगी ये बिकवाली? मार्च में 30 हजार करोड़ के शेयर बेचकर यहां लगाने लगे पैसा

बैंक के दो बड़े अधाकारियों ने बीते 2 साल के दौरान कुल 157 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. दोनों अधिकारियों की ओर से बेचे गए इन शेयरों की कुल कीमत करीब 157 करोड़ रुपये है.

दोनों अधिकारियों ने कितने शेयर बेचे?
BSE इनसाइडर ट्रेडिंग आंकड़ों से जानकारी मिलती है कि IndusInd Bank के CEO सुमंत कथपलिया और डिप्टी CEO अरुण खुराना ने साल 2023 और 2024 में ये शेयर बेचे हैं. सुमंत कथपलिया ने 24 मई 2023 और 24 मई 2023 को 9,50,000 शेयर बेचे हैं, जिसकी कुल वैल्यू करीब 134 करोड़ रुपये है. इस दौरान उन्होंने 34 करोड़ रुपये के 3,96,000 शेयर खरीदे भी हैं.

इसी तरह अरुण खुराना ने 2023-24 के दौरान 82 करोड़ रुपये के 5,50,000 शेयरों की बिक्री की है. इसके अलावा उन्होंने 25 करोड़ रुपये के 2,38,000 शेयर खरीदे भी हैं.

IRFC Dividend Stock: इस रेलवे शेयर पर रखें नजर, कंपनी इस दिन करेगी डिविडेंड का एलान


क्या है IndusInd Bank में  हालिया अपडेट?

IndusInd Bank ने हाल ही में अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों के चलते सुर्खियों में है. इसके अलावा, RBI ने बैंक के CEO सुमंत कथपालिया का कार्यकाल 3 साल की जगह केवल 1 साल के लिए बढ़ाया, जिससे निवेशकों के बीच और चिंता बढ़ गई. खुद कथपालिया ने स्वीकार किया कि RBI उनके नेतृत्व कौशल को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है.

CLSA का क्या है नजरिया?

पहला - माइक्रोफाइनेंस सेक्टर की रिकवरी: IndusInd Bank का माइक्रोफाइनेंस कारोबार मुश्किल में था, लेकिन CLSA को उम्मीद है कि इसमें सुधार होगा.

दूसरा- बैंकिंग सेक्टर में लिक्विडिटी सुधार: RBI की मौद्रिक नीति में संभावित राहत से बैंक की बैलेंस शीट को मजबूती मिलेगी


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.


No comments

Powered by Blogger.