Header Ads

Dividend Stock: इस रेलवे शेयर पर रखें नजर, कंपनी इस दिन करेगी डिविडेंड का एलान

 

IRFC Dividend Stock: इस रेलवे शेयर पर रखें नजर, कंपनी इस दिन करेगी डिविडेंड का एलान



इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार करने के लिए सोमवार, 17 मार्च, 2025 को बोर्ड की बैठक निर्धारित की है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए पात्र शेयरहोल्डर्स को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 21 मार्च 2025 भी निर्धारित की है, जो बोर्ड की मंजूरी के अधीन है. तीसरी तिमाही में IRFC की आय 6,763 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही के 6,737 करोड़ रुपये की आय के लगभग बराबर है. इस अवधि में मुनाफा पिछले साल की तुलना में 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,630 करोड़ रुपये हो गया है.


रेलवे की फाइनेंसर कंपनी आईआरएफसी भी उन शेयरों की सूची में शामिल है, जिनमें सरकार मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग (MPS) नॉर्म्स का पालन करने के लिए संभावित रूप से हिस्सेदारी बेच सकती है. सरकार IRFC में सबसे बड़ी शेयरधारक बनी हुई है, जिसकी हिस्सेदारी 86.36 फीसदी पर बनी हुई है. IRFC उन कई पीएसयू में से एक है, जहां सरकारी हिस्सेदारी 75 फीसदी से ऊपर बनी हुई है.

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 117.03 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 14.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.