Header Ads

Upcoming IPO: Orient Cables ने दी आईपीओ की अर्जी, 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

 

Upcoming IPO: Orient Cables ने दी आईपीओ की अर्जी, 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना


Orient Cables IPO:
गुरुग्राम में स्थित नेटवर्किंग केबल और सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी ओरिएंट केबल्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास अर्जी दे दी है. कंपनी इश्यू के जरिए बाजार से 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी की योजना के अनुसार इश्यू में फ्रेश इश्यू का हिस्सा 320 करोड़ रुपये का होगा वहीं 380 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाए जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी की योजना है कि वो प्री आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 64 करोड़ रुपय तक जुटाए. अगर कंपनी ये रकम जुटा लेती है तो फ्रेश इश्यू से इतना हिस्सा कम हो जाएगा.

क्या है रकम को लेकर कंपनी की प्लान

कंपनी इस रकम में से करीब 92 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मशीनरी, उपकरण की खरीद और सिविल वर्क मे करेगी. इसके साथ ही कंपनी 155.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज बोझ को कम करने में करेगी. बाकी बची रकम का इस्तेमाल कारोबार से जुड़े सामान्य कामकाज में होगा.

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की आय 825 करोड़ रुपये थी. इसमें साल दर साल के आधार पर 25.4 फीसदी की बढ़त रही है. वहीं मुनाफा 33 फीसदी बढ़ा है.

और किसने दी इश्यू की अर्जी

इससे पहले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट ने एक दिन पहले ही इश्य़ू के लिए अपनी अर्जी दी है. इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 10 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी. मिली जानकारी के मुतैबिक ये पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल का होगा. जिसमें प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग 1.76 करोड़ शेयर ऑफर करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें


No comments

Powered by Blogger.