Who is Archita Phukan: कौन हैं भारतीय इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन? एडल्ट स्टार संग फोटो ने खड़ा किया विवाद
Who is Archita Phukan: कौन हैं भारतीय इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन? एडल्ट स्टार संग फोटो ने खड़ा किया विवाद
कौन हैं इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन?
अर्चिता फुकन के बारे में बता दें कि वह बेबीडॉल आर्ची के नाम से जानी जाती हैं। असम की रहने वाली अर्चिता एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 670K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अपने फैशन सेंस, ग्लैमरस लुक और स्टाइलिश फैशन से जुड़ा वीडियो कंटेंट बनाती हैं। इससे जुड़ी उनकी रील्स और शॉर्ट वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाता है। अगर आप क्रिकेट लवर्स हैं, तो जानते होंगे कि आर्ची ने रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु टीम को स्पोर्ट भी किया था।
अफवाहों पर इंफ्लुएंसर ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी अफवाहों पर इन्फ्लुएंसर ने चुप्पी तोड़ते हुए हाल ही में एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इमसें अर्चिता फुकन ने अपने खिलाफ हो रही आलोचनाओं पर सफाई दी। उन्होंने इस बारे में लिखा, ‘इन दिनों मैं देख रही हूं कि मेरा नाम सुर्खियों में हैं और बहुत सारी अफवाहें मेरे बारे में फैल रही हैं, जिसकी वजह केवल एक मुलाकात है। हैरानी की बात यह है कि लोग कितनी जल्दी आपको जज करना शुरू कर देते हैं। मैं इतना साफ कर देती हूं कि ना मैंने किसी बात की पुष्टि की है और नहीं किसी बात को नकारा है।
अर्चिता ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे लिखा, जिसे जो भी सोचना है सभी पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, लेकिन सबसे ज्यादा अफवाहें फैलाने का काम वो लोग करते हैं, जो खुद सच्चाई से दूर रहते हैं।
Post a Comment