Header Ads

Best Stocks for today: आज इन 10 स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, खबरों का होगा असर

 

Best Stocks for today: आज इन 10 स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, खबरों का होगा असर




बुधवार के कारोबार में भी बाजार एक दायरे में ही बना रहा. हालांकि सत्र के दौरान स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन जमकर देखने को मिला. एक्सपर्ट्स की सलाह है कि फिलहाल स्टॉक्स पर ही नजर बनाए रखें. गुरुवार को भी कई स्टॉक्स मे एक्शन की उम्मीद है इन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है.

Waaree Energies Limited की सब्सिडियरी Indosolar Limited ने बुधवार को 2.40% यानी 10 लाख इक्विटी शेयरों की Offer for Sale (OFS) की घोषणा की. यह OFS 10 जुलाई 2025 को नॉन रिटेल इनवेस्टर के लिए और 11 जुलाई 2025 को रिटेल इनवेस्टर के लिए खुलेगा. इस बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 265 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Emcure Pharmaceuticals Ltd ने बुधवार को जानकारी दी कि US FDA ने कंपनी की oncology manufacturing facility में प्री अप्रूवल इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है और कोई फॉर्म 483 जारी नहीं किया गया है. यह निरीक्षण गुजरात के साणंद में स्थित कंपनी के प्लांट में 30 जून से 8 जुलाई 2025 के बीच किया गया था.

अंबुजा सीमेंट ने बुधवार, 9 जुलाई को घोषणा की कि इसकी सब्सिडियरी ACC Limited, ने झारखंड के सिंदरी प्लांट में 15 लाख टन सालाना की ब्राउनफील्ड ग्राइंडिंग यूनिट को सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है.

रेलटेल कॉर्पोरेशन को बुधवार को छत्तीसगढ़ के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से 17.47 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है.

Apar Industries: कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 29 जुलाई को रिकॉर्ड डेट घोषित की है. कंपनी ने 51 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है.

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल वाटर सप्लाई मैनेजमेंट कंपनी Enviro Infra के ज्वाइंट वेंचर को 395 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. ये ऑर्डर महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन यानि एमआईडीसी के द्वारा दिया गया है.

Pecos Hotels and Pubs ने जानकारी दी है कि 9 जुलाई को बोर्ड ने एक बैठक के बाद बीते वित्त वर्ष के लिए 3.5 रुपये के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है. डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद किया जाएगा.

Dai-ichi Karkaria ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का एलान कर दिया है. कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 13 अगस्त 2025 तय की गई है. कंपनी ने 3.5 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है. वहीं कंपनी ने जानकारी दी कि 65वीं AGM 20 अगस्त 2025 को होगी.

The Yamuna Syndicate
कंपनी ने आज बाजार को जानकारी दी है कि उसने 28 जुलाई 2025 को डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. बोर्ड ने 500 रुपये का डिविडेंड देने का एलान किया है. वहीं कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी 71 वीं एजीएम 4 अगस्त को होगी.

Focus Business Solution: कंपनी ने बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट को संशोधित कर 21 जुलाई 2025 कर दिया है. पहले ये डेट 17 जुलाई को थी. कंपनी ने हर 50 शेयर पर 29 बोनस शेयर देने का एलान किया है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.