Adani Ports and Logistics Share Price : Adani Group की इस कंपनी ने बिजनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट, शेयर में लगातार तेजी
Adani Port and Logistics Share Price: Adani Group की इस कंपनी ने बिजनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट, शेयर में लगातार तेजी
अदाणी ग्रुप की बड़ी कंपनी अदाणी पोर्ट ने जानकारी दी कि कंपनी का दिसंबर कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 35.65 मिलियन टन हो गया है. साल-दर-साल आधार पर ड्राई बल्क कार्गो हैंडलिंग में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि कंटेनरों की हैंडलिंग में 28 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष की शुरुआत में दिए गए गाइडेंस रेंज (370-390 MMT) के अपर एंड को पार कर लिया है और अब वित्त वर्ष 24 में 400 एमएमटी से अधिक कार्गो वॉल्यूम का लक्ष्य रखा है.
दिसंबर में समाप्त तिमाही के लिए अदाणी पोर्ट ने कुल मिलाकर लगभग 109 एमएमटी कार्गो को संभाला, जिसमें हमारे डोमेस्टिक पोर्ट पोर्टफोलियो द्वारा लगभग 106 एमएमटी योगदान दिया गया. वित्त वर्ष 24 के शुरुआती नौ महीनों में APSEZ ने कुल कार्गो का लगभग 311 MMT मैनेज किया, जो कि 23 फीसदी की ग्रोथ है.
Post a Comment