Header Ads

Adani Ports and Logistics Share Price : Adani Group की इस कंपनी ने बिजनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट, शेयर में लगातार तेजी

 

Adani Port and Logistics Share Price: Adani Group की इस कंपनी ने बिजनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट, शेयर में लगातार तेजी




अदाणी ग्रुप की बड़ी कंपनी अदाणी पोर्ट ने जानकारी दी कि कंपनी का दिसंबर कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 35.65 मिलियन टन हो गया है. साल-दर-साल आधार पर ड्राई बल्क कार्गो हैंडलिंग में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि कंटेनरों की हैंडलिंग में 28 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष की शुरुआत में दिए गए गाइडेंस रेंज (370-390 MMT) के अपर एंड को पार कर लिया है और अब वित्त वर्ष 24 में 400 एमएमटी से अधिक कार्गो वॉल्यूम का लक्ष्य रखा है.

दिसंबर में समाप्त तिमाही के लिए अदाणी पोर्ट ने कुल मिलाकर लगभग 109 एमएमटी कार्गो को संभाला, जिसमें हमारे डोमेस्टिक पोर्ट पोर्टफोलियो द्वारा लगभग 106 एमएमटी योगदान दिया गया. वित्त वर्ष 24 के शुरुआती नौ महीनों में APSEZ ने कुल कार्गो का लगभग 311 MMT मैनेज किया, जो कि 23 फीसदी की ग्रोथ है.


शेयर का प्रदर्शन
अदाणी पोर्ट के शेयर में लगातार 3 सत्रों में तेजी देखी गई है. अदाणी पोर्ट के शेयर आज करीब 3 फीसदी के तेजी के साथ 1,079 रुपये पर बंद हुआ. शेयर अपने 52 वीक हाई के करीब पहुंच गया है.



करण अदाणी ने क्या कहा

APSEZ के सीईओ और होल टाइम डायरेक्टर करण अदाणी ने कहा ''APSEZ ने पिछले वित्तीय वर्ष में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 329 दिनों की तुलना में केवल 266 दिनों में 300 MMT कार्गो का आंकड़ा पार कर लिया. यह मील का पत्थर केवल यह साबित करता है कि इंडस्ट्री की लीडिंग ग्रोथ हासिल करने के लिए ऑपरेशन एफिशिएंसी बढ़ाने की हमारी रणनीति उम्मीद के अनुसार परिणाम दे रही है.''
अदाणी ने कहा ''अब हम वित्त वर्ष 2014 में 400 एमएमटी से अधिक कार्गो वॉल्यूम का लक्ष्य रख रहे हैं, जो चालू वित्तीय वर्ष की शुरुआत में प्रदान की गई गाइडेंस रेंज सीमा (370-390 एमएमटी) के ऊपरी छोर को पार कर जाएगा.”

No comments

Powered by Blogger.