Radhika Yadav : बेटी की कमाई खाता है… गांववालों के तानों की वजह से बाप ने दाग दी 5 गोलियां, जानिए कौन थीं राधिका यादव
Radhika Yadav : बेटी की कमाई खाता है… गांववालों के तानों की वजह से बाप ने दाग दी 5 गोलियां, जानिए कौन थीं राधिका यादव
Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव मर्डर केस ने देश को झकझोर कर रख दिया है। गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी।
कुछ वक्त पहले राधिक हो गई थीं चोटिल
जानकारी के अनुसार, राधिका जब रसोई में खाना बना रही थीं, तभी उनके पिता दीपक ने लाइसेंसी पिस्टल से उनकी पीठ पर तीन गोलियां दागीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राधिका खेल जगत की एक उभरती हुई नाम थीं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते थे। हाल ही में कंधे में गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने खेल से संन्यास लिया था और गांव में बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए खेल अकादमी शुरू की थी।
गांव वाले मारते थे ताना
माना जा रहा है कि ये हमला लंबे समय से चल रहे पारिवारिक तनाव का नतीजा है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार गांव वाले कहते थे कि वो बेटी की कमाई खा रहा है। दीपक को यह चिंता थी कि गांव के लोग उन्हें बेटी की कमाई पर निर्भर समझते हैं, जिससे वे मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। इसी मुद्दे को लेकर पिछले करीब पंद्रह दिनों से घर में लगातार विवाद हो रहा था। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच जारी है। गांव में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है।
कौन थीं राधिका यादव?
राधिका यादव एक प्रतिभाशाली राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं, जिनकी अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) युगल रैंकिंग 113 थी और वे शीर्ष 200 खिलाड़ियों में शामिल थीं। 23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती थीं, लेकिन कंधे की चोट के चलते उन्होंने खेल से ब्रेक लिया था।


Post a Comment