Header Ads

Stocks To Watch: 30 सितंबर को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें

 

Stocks To Watch: 30 सितंबर को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें




Tata Motors: टाटा मोटर्स ने तमिलनाडु में अपनी नई व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की आधारशिला रखी. टाटा मोटर्स ग्रुप इस ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी नए प्लांट में टाटा मोटर्स और JLR दोनों के नेक्स्ट जनेरेशन व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी. इस फैसिलिटी से 5,000 नए रोजगार जनरेट होने की उम्मीद है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 989.90 रुपये पर बंद हुआ.पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 61.20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.


Lupin: US FDA ने ल्यूपिन के मध्य प्रदेश में पीथमपुर प्लांट को 3 आपत्तियां जारी की है. कंपनी के इस प्लांट का 16 सितंबर से 27 सितंबर तक निरीक्षण किया गया था. इस प्लांट में unit-1 API और फिनिश्ड प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग शामिल है. कंपनी ने कहा कि निरीक्षण का समापन API और फिनिश्ड प्रोडक्ट साइट पर 3 आपत्तियों के साथ हुआ. फार्मास्युटिकल कंपनी इन आपत्तियों को एड्रेस कर रही है और निर्धारित समय सीमा के भीतर US FDA को जवाब देगी.



Biocon: कंपनी ने कहा कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) ने बेंगलुरु स्थित उसके एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (API) प्लांट का निगरानी निरीक्षण (Surveillance Inspection) पूरा कर लिया है. 23 सितंबर से 27 सितंबर, 2024 के बीच हुए निरीक्षण के बाद यूएस एफडीए द्वारा चार आपत्तियां जारी की गई है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.78 फीसदी गिरावट के साथ 369.95 रुपये पर बंद हुआ.


Adani Enterprises: अदाणी ग्रुप की कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी सब्सिडियरी की ज्वाइंट वेंचर (JV) यूनिट April Moon Retail ने Cococart Ventures में 74 फीसदी हिस्सा 200 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''अप्रैल मून रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, जो अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड की एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी है, ने CVPL में शेयरों के अधिग्रहण के लिए Cococart Ventures Private Limited और सीवीपीएल के मौजूदा शेयरधारकों करण आहूजा और अर्जुन आहूजा के साथ 27 सितंबर, 2024 को एक शेयर पर्चेंज एग्रीमेंट, ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट और शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट किया है, जिससे सीवीपीएल में 74 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की जा सके.'' शुक्रवार को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 3,137.65 रुपये पर बंद हुआ.



Dr Reddy’s: डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने शुक्रवार (27 सितंबर) को कहा कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज SA, स्विट्जरलैंड (DRL SA) में 620 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. यह निवेश कंपनी के बोर्ड द्वारा मंजूर किए गए 500 मिलियन पाउंड (640 मिलियन डॉलर) तक के निवेश की तर्ज पर है, जो हेलियॉन ग्रुप से निकोटिनेल ब्रांड और संबंधित एसेट का अधिग्रहण करने के लिए किया गया था.


IDFC FIRST Bank: बैंक ने कहा कि IDFC Ltd के साथ उसका मर्जर पूरा हो गया है. बैंक ने पुष्टि की है कि उसने सभी आवश्यक शेयरधारक और रेगुलेटरी एप्रूवल्स प्राप्त कर लिए हैं. यह मर्जर 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगा. एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी गई है कि बोर्ड ने बैठक में आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (IDFC FHCL) को IDFC Limited के साथ और बाद में IDFC Limited को IDFC FIRST Bank के साथ विलय करने को मंजूरी दे दी है. मर्जर के हिस्से के रूप में आईडीएफसी लिमिटेड के शेयरधारकों को आईडीएफसी में उनके द्वारा रखे गए प्रत्येक 100 इक्विटी शेयरों के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 155 इक्विटी शेयर मिलेंगे, जिसका अलॉटमेंट 10 अक्टूबर, 2024 की रिकॉर्ड डेट के आधार पर होगा.


Zomato: कंपनी की को-फाउंडर और चीफ पीपल ऑफिसर आकृति चोपड़ा ने फूड डिलीवरी कंपनी में 13 साल के लंबे कार्यकाल के बाद तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने 27 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंज इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि आकृति चोपड़ा को कंपनी की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) से पहले 2021 में को-फाउंडर के पद पर पदोन्नत किया गया था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 278 रुपये पर बंद हुआ.


Reliance Infrastructure: कलकत्ता हाई कोर्ट ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) के खिलाफ ₹780 करोड़ के आर्बिट्रेशन अवॉर्ड को बरकरार रखते हुए रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के पक्ष में फैसला सुनाया. अदालत ने डीवीसी की अपील को खारिज कर दिया और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा प्रदान की गई ₹600 करोड़ की बैंक गारंटी जारी करने का निर्देश दिया. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.027 फीसदी की गिरावट के साथ 328.70 रुपये पर बंद हुआ.



RIL: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार, 28 सितंबर को कहा कि केंद्र ने स्ट्रैटेजिक रिलायंस-डिज्नी वेंचर के हिस्से के रूप में Viacom18 के स्वामित्व वाले नॉन-न्यूज एंड करंट अफेयर्स टीवी चैनल्स को स्टार इंडिया को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शेयर बाजारों जानकारी दी है कि यह कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन है. पिछले महीने CCI ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी इंडिया के बीच विलय को मंजूरी दे दी थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार, 27 सितंबर को 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 3,047.05 रुपये पर बंद हुए.


(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.