Header Ads

NBCC Share Price: बाजार बंद होने से पहले इस सरकारी कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, मिला बड़ा ऑर्डर

 NBCC Share Price: बाजार बंद होने से पहले इस सरकारी कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, मिला बड़ा ऑर्डर


NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने हफ्ते के पहले दिन सोमवार, 30 सितंबर को जानकारी देते हुए बताया कि उसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर करीब 101 करोड़ रुपये का है. यह कॉन्ट्रैक्ट एनएचएआई के रीजनल ऑफिस (आरओ) को-प्रोजेक्ट इम्पलिमेंटेशन यूनिट (पीआईयू) से जुड़े एक परमानेंट बिल्डिंग ऑफिस के निर्माण से जुड़ी है.

NBCC (इंडिया) के शेयरों ने साल-दर-साल आधार पर मजबूत प्रदर्शन किया है, इसी का नतीजा है कि इस साल अब तक शेयर में 120% की तेजी आई है. पिछले तीन महीनों में इसमें 14% की उछाल आई है. इस प्रमुख सरकारी कंपनी के शेयर ने एक साल की समयसीमा में और भी बेहतर प्रदर्शन किया है.

इसने पिछले एक साल में निवेशकों को 205% से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है, और 3 सालों में 270% का प्रभावशाली रिटर्न दिया है.


बोनस शेयर का किया था एलान

अगस्त में, NBCC के निदेशक मंडल ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी. इसका ये मतलब था कि कंपनी के शेयरधारकों को हर दो शेयर के लिए 1 बोनस शेयर मिलेगा. बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए सदस्यों की योग्यता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि कंपनी के बोर्ड द्वारा 7 अक्टूबर निर्धारित की गई है. बोनस शेयर बोर्ड की मंजूरी की तारीख से दो महीने के भीतर जमा किए जाएंगे, जो 31 अक्टूबर, 2024 होगी.


एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड यह कंपनी भारत सरकार की होने के कारण भारत सरकार द्वारा घोषित नई योजनाएं नई नीतियों का इस कंपनी के ऊपर अधिकतर इसको फायदा होता है और कंपनी को नए-नए ऑर्डर मिलते रहते हैं, जिसके तहत साल 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 200 रुपए और दूसरा टारगेट 240 रुपए तक जा सकता है।


(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.