Today's Share News: इन 5 से ज्यादा शेयरों पर खबरों का होगा असर-बुधवार को शेयर पर दिखेगा एक्शन
Today's Share News: इन 5 से ज्यादा शेयरों पर खबरों का होगा असर-बुधवार को शेयर पर दिखेगा एक्शन
LIC-Life Insurance Corporation of India Ltd-LIC Share News: मंगलवार को कंपनी का शेयर 3 फीसदी गिरकर 838 रुपये के भाव पर बंद. एक महीने में 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने सोमवार को बताया था कि उन्हें 806 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला. FY18 के लिए टैक्स डिमांड नोटिस मिला. मंगलवार को एक और नोटिस मिला. कंपनी को तेलंगाना के लिए 117 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला.
Adani Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर बुधवार को नज़र रहेगी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट बुधवार को अदाणी हिडेनबर्ग मामले में अपना फैसला सुनाएगी. पिछले साल 24 जनवरी को अदानी हिडेनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर में अपना फैसला सुरक्षित रखा था.
PNB Housing Finance Ltd Share: मंगलवार को शेयर एक फीसदी गिरकर 778 रुपये के भाव पर बंद. एक महीने में शेयर 1 फीसदी गिरा है. तीन महीने में 12 फीसदी बढ़ा है. एक साल में 35 फीसदी बढ़ा है. तीन साल में शेयर 111 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने बताया कि इंडिया रेटिंग ने NCD रेटिंग AA से बढ़ाकर AA+ कर दी है.
Bank of Maharashtra Ltd Share: मंगलवार को बैंक का शेयर आधा फीसदी गिरकर 45.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ. तीन महीने में शेयर 5 फीसदी टूटा है. एक साल में शेयर ने 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. बैंक ने बाजार बंद होने के बाद बिजनेस से जुड़े अपडेट जारी किए. बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अच्छा बिजनेस किया है. बैंक का तीसरी तिमाही ग्रॉस लोन 20.3% बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपये रहा है. डिपॉजिट 17.9% बढ़कर 2.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए है. CASA रेश्यो 52.50% से घटकर 50.19% पर आ गया है.
Tata Motors Ltd Share: मंगलवार को कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 784 रुपये के भाव पर बंद. शेयर अपने उच्चतम स्तर पर है. एक महीने में 12 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी और एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को बताया कि उन्होंने असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्प को 100 ई-बस सप्लाई कीं.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Post a Comment