Header Ads

Hyundai IPO: दिग्गज निवेशक रमेश दमानी बोले- कोरियाई IPO से लिक्विडिटी पर पड़ सकता है असर

 

Hyundai IPO: दिग्गज निवेशक रमेश दमानी बोले- कोरियाई IPO से लिक्विडिटी पर पड़ सकता है असर



दिग्गज निवेशक रमेश दमानी को डर है कि भारत का वाइब्रेंट प्राइमरी मार्केट अब हीटेट अप हो रही है क्योंकि कई दक्षिण कोरियाई मल्टीनेशनल कंपनियां अब अपने लोकल बिजनेस के आईपीओ के लिए हाई वैल्यूएशन पर नजर गड़ाए हुए हैं. BSE मेंबर रमेश दमानी ने सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत में कहा कि कहा कि Hyundai और सैमसंग के IPO का वैल्युएशन महंगा है. उन्होंने कहा कि कोरियाई IPO से लिक्विडिटी पर असर पड़ सकता है.

दमानी ने कहा कि दक्षिण कोरियाई मल्टीनेशनल कंपनियों का मानना ​​है कि वे अपने भारतीय कारोबार के लिए हाई वैल्यूएशन प्राप्त कर सकते हैं, और इससे महत्वपूर्ण मात्रा में पूंजी जुटा सकते हैं.


रमेश दमानी ने यह भी कहा कि मार्केट में जोरदार तेजी के बाद उन्हें मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का वैल्युएशन 'बढ़ा हुआ' लग रहा है इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी पोजिशन को हल्का करना शुरू कर दिया है और लार्जकैप शेयरों की ओर रुख कर लिया है.

ये टिप्पणियां मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा हुंडई मोटर इंडिया के प्रस्तावित 3 बिलियन डॉलर के आईपीओ को मंजूरी दिए जाने के बाद आई हैं, जो अक्टूबर में खुल सकता है और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और सैमसंग इंडिया द्वारा प्राइमरी मार्केट में जल्द ही एंट्री करने की योजना बनाने की खबरें भी सामने आई हैं.



(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.