REC ने ग्रीन बॉन्ड के जरिये जुटाए 50 करोड़ डॉलर जुटाए, बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा स्टॉक
REC ने ग्रीन बॉन्ड के जरिये जुटाए 50 करोड़ डॉलर जुटाए, बाजार खुलने के बाद फोकस में रहेगा स्टॉक
सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को समर्थन देने के लिए हरित बॉन्ड के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. आरईसी ने शनिवार को बयान में कहा कि पांच-वर्षीय बॉन्ड पर कूपन दर (ब्याज) 4.75 प्रतिशत सालाना है, जिसका भुगतान छमाही आधार पर किया जाएगा. इसकी पूर्ण होने की तिथि 27 सितंबर, 2029 है. यह 2024 में किसी भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम द्वारा जारी किया जाने वाला पहला डॉलर बॉन्ड है.
वैश्विक स्तर पर 10 अरब डॉलर जुटाने के कार्यक्रम का हिस्सा
REC के इन बॉन्ड्स को मूडीज और फिच द्वारा Baa3/BBB– रेटिंग दी जाएगी और इन्हें गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में इंडिया INX और NSE IFSC के ग्लोबल सिक्योरिटीज मार्केट में लिस्ट किया जाएगा. इस बॉन्ड को जारी करने में बार्कलेज, डीबीएस, एचएसबीसी, मिज़ुहो, एमयूएफजी, और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने मिलकर मदद की थी. 30 जून, 2024 तक, आरईसी ने कुल ₹5.30 लाख करोड़ का लोन दिया हुआ था और उसकी कुल संपत्ति ₹72,351 करोड़ थी.
Post a Comment