Header Ads

Best Stocks for Today: आज 10 स्टॉक्स में दिखेगी हलचल- बाजार बंद होने के बाद आए बड़े अपडेट

 

Best Stocks for Today: आज 10 स्टॉक्स में दिखेगी हलचल- बाजार बंद होने के बाद आए बड़े अपडेट




CG Power: कंपनी ने गुरुवार (28 अगस्त) को जानकारी दी कि उसकी सब्सिडियरी सीजी सेमी प्राइवेट लिमिटेड ने गुजरात के साणंद में अपना पहला आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (OSAT) सेंटर शुरू किया है. इस लॉन्च के साथ ही सीजी सेमी प्राइवेट देश की शुरुआती फुल-सेवा OSAT प्रोवाइडर कंपनियों में शामिल हो गई है, जो पारंपरिक और एडवांस्ड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी दोनों में समाधान उपलब्ध कराएगी. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 663.50 रुपये पर बंद हुआ.

Jio Financial: कंपनी ने AGM गुरुवार, 28 अगस्त को आयोजित की. बैठक में मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हितेश सेठिया ने बताया कि कंपनी की NBFC लोन बुक वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बढ़कर 11665 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले यह मात्र 217 करोड़ रुपये थी. इस ग्रोथ में पर्सनल लोन का मुख्य योगदान रहा, जो 3 करोड़ रुपये से बढ़कर 2680 करोड़ रुपये हो गया. गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ 311.25 रुपये पर बंद हुआ.


Muthoot Finance: गोल्ड लोन NBFC Muthoot Finance ने गुरुवार, 28 अगस्त को बताया कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Muthoot Money में 499.99 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है. यह निवेश 3,25,139 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट के माध्यम से किया गया. यह अलॉटमेंट Muthoot Money के बोर्ड द्वारा 28 अगस्त को पूरा किया गया. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 2,649.00 रुपये पर बंद हुआ.



UltraTech Cement: कंपनी ने कहा कि अब कंपनी को जॉइंट कमिश्नर (Appeals), GST & सेंट्रल एक्साइज, राजकोट द्वारा एक ऑर्डर-इन-अपील प्राप्त हुआ है, जिसमें सेक्शन 74 के तहत उठाई गई मांग को खारिज कर दिया गया है और मामले को सेक्शन 73 के तहत नए फैसले के लिए वापस भेजा गया है. मई 2024 में सुपरिंटेंडेंट, राजुला, भावनगर – 3, अमरेली, गुजरात ने कंपनी पर GST के रूप में ₹1463754 के साथ ब्याज और समकक्ष दंड की मांग की थी. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 12,555 रुपये पर बंद हुआ.

AGI Infra: कंपनी ने घोषणा की है कि वह WorldNext Realty LLP में 60 फीसदी हिस्सेदारी 30 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करेगा. इस कदम के साथ कंपनी कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट डेवलपमेंट में अपनी मौजूदगी को और बढ़ा रही है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 1,147 रुपये पर बंद हुआ.


Jain Irrigation: कंपनी ने BSE को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड की बैठक 2 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. बैठक का मुख्य उद्देश्य फंड रेजिंग पर विचार और मंजूरी देना है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 3.04 फीसदी की तेजी के साथ 48.80 रुपये पर बंद हुआ.


CICI Bank: CICIBank ने जानकारी दी है कि सुबीर साहा ने 28 अगस्त 2025 से ग्रुप चीफ कंप्लायंस ऑफिसर (GCCO) के पद से सेवानिवृत्ति ले ली है. इसके साथ ही बैंक ने अनीश माधवन, जो वर्तमान में SMP हैं, को 29 अगस्त 2025 से ग्रुप चीफ कंप्लायंस ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 1,397.60 रुपये पर बंद हुआ.


Indus Towers: कंपनी ने एक्सचेंज को सूचित किया है कि विनीत जैन को 03 सितंबर 2025 से कंपनी का चीफ सप्लाई चेन मैनेजमेंट ऑफिसर (Chief Supply Chain Management Officer) नियुक्त किया गया है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ 336.15 रुपये पर बंद हुआ.


HUL: कंपनी ने पोस्टल बैलेट नोटिस जारी करने की जानकारी दी है, जिसमें प्रिया नायर को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने के लिए अनुमोदन मांगा गया है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 2,653.80 रुपये पर बंद हुआ.


No comments

Powered by Blogger.