Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन- बाजार बंद होने के बाद आए बड़े अपडेट
Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन- बाजार बंद होने के बाद आए बड़े अपडेट
TCS: जून 2025 में समाप्त तिमाही (Q1) में कंपनी का मुनाफा 4.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12,760 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो मार्च 2025 में समाप्त तिमाही यानी पिछली तिमाही में 12,224 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय तिमाही आधार पर 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 63,437 करोड़ रुपये पर रही, जो पिछली तिमाही में 64,479 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी ने नतीजों का साथ निवेशेकों के लिए डिविडेंड का एलान भी किया है. कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है.TCS Q1 Results: टीसीएस के नतीजे जारी, निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी एलान
Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ओवरनाइट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 फीसदी की कमी की है. संशोधित दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं. इस कटौती के बाद अब ओवरनाइट MCLR पर लिए जाने वाले लोन थोड़े सस्ते हो सकते हैं. बैंक द्वारा अन्य अवधि की MCLR दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 238.72 रुपये पर बंद हुआ.
HUL: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव (CEO) ऑफिसर रोहित जावा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने कहा है कि कंपनी ने उनकी जगह प्रिया नायर को अगले 5 साल के लिए नया MD और CEO नियुक्त किया है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 2,407 रुपये पर बंद हुआ.
Tata Elxsi Ltd: जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 144 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पिछली तिमाही में 172 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय भी तिमाही दर तिमाही 908 करोड़ रुपये से घटकर 892 करोड़ रुपये पर आ गई है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 6,136 रुपये पर बंद हुआ.
Anand Rathi: कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 73 करोड़ रुपये से बढ़कर 94 करोड़ रुपये पर रहा है. यानि मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 28.8 फीसदी की बढ़त रही है. तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड आय 238 करोड़ रुपये से बढ़कर 274 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है यानि इसमें साल दर साल के आधार पर 15.1 फीसदी की बढ़त रही. स्टॉक आज के कारोबार में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 2125 के स्तर पर बंद हुआ है.
IREDA: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने जून 2025 में समाप्त तिमाही (Q1) के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 247 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 384 करोड़ रुपये से 35.6 फीसदी की गिरावट है. हालांकि कंपनी आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो बढ़कर 1,947 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 1,510 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. कंपनी की आय में यह बढ़ोतरी 28.9 फीसदी की है.
SBI Cards: एसबीआई कार्ड के चीफ रिस्क ऑफिसर शांतनु श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने कहा कि 6 अक्टूबर 2025 को होगा अंतिम कार्य दिवस होगा. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.075 फीसदी की तेजी के साथ 935.20 रुपये पर बंद हुआ.
Glenmark Pharma: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी सब्सिडियरी Ichnos Glenmark Innovation (IGI) ने AbbVie के साथ करार किया है. कंपनी ने कहा कि ISB 2001 के लिए एक्सक्लूसिव ग्लोबल लाइसेंसिंग करार किया गया है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 5.54 फीसदी की तेजी के साथ 1,919.60 रुपये पर बंद हुआ.
Mphasis Ltd: कंपनी की सब्सडियरी ने एआई फोकस्ड AOKAH INC में 4 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि हमारी कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Mphasis Corporation, USA ने अमेरिका में डेलावेयर बेस्ड कॉर्पोरेशन, Aokah, Inc. में 26 फीसदी स्टॉक हिस्सेदारी हासिल कर ली है. कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 2,871 रुपये पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
Post a Comment