Header Ads

IREDA Q1 Results: जून तिमाही में 36% गिरा कंपनी का मुनाफा- जानिए कैसी रही एसेट क्वालिटी

 

IREDA Share Price: जून तिमाही में 36% गिरा कंपनी का मुनाफा- जानिए कैसी रही एसेट क्वालिटी


इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने जून 2025 में समाप्त तिमाही (Q1) के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 247 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 384 करोड़ रुपये से 35.6 फीसदी की गिरावट है. हालांकि कंपनी आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो बढ़कर 1,947 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 1,510 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. कंपनी की आय में यह बढ़ोतरी 28.9 फीसदी की है.


एसेट क्वालिटी गिरी

IREDA की एसेट पर नजर रखना महत्वपूर्ण था क्योंकि इसका एक बड़ा कारण Gensol Engineering में इसका एक्सपोजर था, जो अब दिवाला (Insolvency) प्रक्रिया का सामना कर रही है. IREDA का Gensol Engineering में कुल 470 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है, जिसमें 254.9 करोड़ रुपये का टर्म लोन और 215.7 करोड़ रुपये का वर्किंग कैपिटल फैसिलिटी शामिल हैं.

कंपनी ने कहा कि जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का के नेट NPA और ग्रॉस NPA में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का नेट NPA तिमाही दर तिमाही 1.35 फीसदी से बढ़कर 2.06 फीसदी पर पहुंच गया है. कंपनी का ग्रॉस NPA जून तिमाही में बढ़कर 4.13 फीसदी पर पहुंच गया है, जो पिछली तिमाही में 2.45 फीसदी पर था.

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी का शेयर गुरुवार को 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ 169.88 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 31.30 फीसदी की गिरावट आई है. शेयर का 52 वीक हाई 310.00 रुपये है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.