Header Ads

TCS Q1 Results: टीसीएस के नतीजे जारी, निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी एलान

 

TCS Q1 Results: टीसीएस के नतीजे जारी, निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी एलान

TCS Q1 Dividend: टीसीएस का नतीजों के साथ डिविडेंड का तोहफा- जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंस सर्विसेज (TCS) ने कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल - जून) के नतीजे जारी कर दिए हैं. सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 6% की ग्रोथ दिखी है. वहीं, आय में तिमाही आधार पर गिरावट रही. कंपनी ने पहली तिमाही में 5090 नई हायरिंग की है, लेकिन एट्रिशन रेट में बढ़ोतरी दिखी है. मार्जिन में भी सुधार दिखी है.

कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड का भी एलान किया है. 11 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 तय की गई है.
Share Market Closing : वीकली एक्सपायरी पर बाजार फिर फिसला, डिफेंस से लेकर FMCG शेयरों में गिरावट
मुनाफा : पहली तिमाही में कंपनी के नतीजों की डिटेल की बात करें को मुनाफा 12,127 करोड़ के मुकाबले 12,760 करोड़ रुपये रहा. पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12,224 करोड़ रुपये रहा.

आय: रुपये में आय 64,206 करोड़ रुपये के मुकाबले 63,437 करोड़ रुपये रहा. पिछली तिमाही में कंपनी की आय 64,479 करोड़ रही. कंपनी की डालर आय तिमाही आधार पर 746.5 करोड़ डॉलर से घटकर 742.1 करोड़ डॉलर रही. CC आय में 3.3% की गिरावट रही.

EBIT : EBIT यानी कामकाजी मुनाफा 15,623 करोड़ रुपये के मुकाबले 15,514 करोड़ रुपये रहा. वहीं, मार्जिन तिमाही आधार पर 24.2% के मुकाबले 24.5% रही. EBIT मार्जिन 24.3% रहने का अनुमान था.

पहली तिमाही में कंपनी की कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 940 करोड़ डॉलर रही. पिछली तिमाही में यह 1220 अरब डॉलर पर था. TCS के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, समीर सेकसरिया ने कहा कि हम लंबी अवधि के लिए सस्टेनेबल ग्रोथ में निवेश कर रहे हैं. लगातार बदल रहे माहौल में भी हम मार्जिन को बरकरार रखने में कामयाब रहे.

एट्रिशन रेट में बढ़ोतरी
कंपनी की कुल कर्मचारियों की संक्या 6.13 लाख रही है. पहली तिमाही में कंपनी ने 5,090 नई हायरिंग की है. साथ ही तिमाही आधार पर एट्रिशन रेट 13.3% बढ़कर 13.8% रही. कंपनी के CHRO, मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान हमारे एसोसिएट्स ने उभरती टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता हासिल करने में 1.5 करोड़ घंटे निवेश किए. इससे हमारे ग्राहकों के लिए ट्रांसफॉर्मेशन की राह में मदद मिल सकेगी. TCS के पास 1,14,000 ऐसे लोग हैं, जिनके पास ऊंचे स्तर के AI स्किल्स हैं.

TCS के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर के. कृथिवासन ने कहा कि ग्लोबल आर्थिक और जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं के कारण डिमाडं में कमी आई है. हालांकि, नई सेवाओं में अच्छी ग्रोथ हुई है और इस तिमाही में मजबूत डील्स हुए हैं. उन्होंने कहा, "हम अपने ग्राहकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि लागत कम करने, आपूर्तिकर्ताओं को एकजुट करने और AI आधारित व्यापार परिवर्तन के जरिए उनकी चुनौतियों का समाधान हो."


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.