Header Ads

Maharashtra Seamless share: कंपनी को मिला ₹298 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर रहेगी नजर

 

Maharashtra Seamless share: कंपनी को मिला ₹298 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर रहेगी नजर




महाराष्ट्र सीमलेस लिमिटेड (MSL) को ऑयल एंड गैस सेक्टर में सीमलेस पाइप की सप्लाई के लिए लगभग 298 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि डोमेस्टिक एंटिटी द्वारा दिया गया यह ऑर्डर ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुसार अगली कुछ तिमाहियों में क्रमिक डिस्पैच के माध्यम से एग्जीक्यूट किया जाएगा. कंपनी ने पुष्टि की है कि यह कॉन्ट्रैक्ट संबंधित पार्टी ट्राजैक्शन के अंतर्गत नहीं आता है और कंपनी के प्रमोटर ग्रुप की अवॉर्डिंग एंटिटी में कोई रुचि नहीं है. सीमलेस पाइप और ट्यूब इंडस्ट्री के प्लेटर को अपने सीमलेस पाइप बिजनेस के लिए 2024-25 (FY25) में 7-8 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है.

डिप्टी जनरल मैनेजर कौशल बेंगानी ने कहा ''पिछले वित्तीय वर्ष में हमने करीब 400,000 टन सीमलेस पाइप डिस्पैच किए. इस वर्ष नौ महीनों में हमने 324,000 टन सीमलेस पाइपों का डिस्पैच किया है और हमें उम्मीद है कि हम पूरे वित्तीय वर्ष में लगभग 435,000 टन सीमलेस पाइप्स का डिस्पैच करेंगे, जो कि साल-दर-साल आधार पर लगभग 7 से 8 फीसदी की मात्रा बढ़ोतरा दर्शाता है.''

दिसंबर तिमाही में 1,408 करोड़ का रेवेन्यू

कंपनी को उम्मीद है कि वह 2026-27 (वित्त वर्ष 27) में लगभग 500,000 टन माल भेज पाएगी. अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही (Q3FY25) में, कंपनी ने ₹1,408 करोड़ का रेवेन्यू, 19.87 फीसदी मार्जिन और 186 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. 20 जनवरी 2025 तक कुल ऑर्डर बुक 1,674 करोड़ रुपये है.

2024-25 के लिए प्रति टन EBITDA 16,500 रुपये होने की उम्मीद है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 656.55 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 24.73 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.



No comments

Powered by Blogger.