Header Ads

Stocks To Watch: गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों की वजह से दिखेगा एक्शन

 

Stocks To Watch: गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों की वजह से दिखेगा एक्शन




मंगलवार के कारोबार में सेसेंक्स गिरावट का सिलसिला बंद करने में सफल रहा हालांकि निफ्टी में हल्की ही सही लेकिन गिरावट जारी रही. कारोबार के दौरान कई स्टॉक्स में उनसे जुड़ी खबरों की वजह से एक्शन देखने को मिला अब एक दिन की छुट्टी के बाद गुरुवार को भी कई स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है. मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद इन स्टॉक्स से जुड़ी खबरें आई हैं.

Bharat Electronics: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड की बैठक 5 मार्च 2025 को होनी है. इस बैठक में अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार होगा और इस पर एलान हो सकता है.


स्पाइसजेट ने बुधवार को अपने सितंबर तिमाही और दिसंबर तिमाही के नतीजे एक साथ पेश किए हैं. कंपनी दिसंबर तिमाही में घाटे से उबर कर मुनाफे में आ गई है. हालांकि सितंबर तिमाही के लिए घाटा पहले से ज्यादा हो गया है. दोनों ही तिमाही में कंपनी की आय नीचे आई है. एयरलाइंस के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई-सितंबर अवधि के लिए 441.7 करोड़ रुपये का घाटा और अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए 25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया.

NBFC Stocks: रिजर्व बैंक ने बाजार के बंद होने के बाद एनबीएफसी कंपनियों को राहत दी है. रिजर्व बैंक ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के बैंक के लोन पर रिस्क वेट (Risk Weights) को घटाकर 100 फीसदी कर दिया है जो कि पहले 125 फीसदी किया गया था. इस कदम से एनबीएफसी के लिए बढ़ती लागत से राहत मिलेगी. ये कदम पहली अप्रैल 2025 से लागू होगा.

अल्ट्राटेक सीमेंट ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने आज हुई बैठक में वायर एंड केबल सेग्मेंट के जरिए कंस्ट्रक्शन वैल्यू चेन में विस्तार की योजना को मंजूरी दी है. इसके लिए कंपनी ने 1800 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान को भी मंजूरी दी. बोर्ड ने Kesoram Industries के साथ स्कीम ऑफ अरेंजमेंट का एलान किया है.


RailTel Corporation ने मंगलवार को बाजार के बंद होने के बाद 2 ऑर्डर पाने की जानकारी दी है. एक हफ्ते के अंदर कंपनी को मिला ये तीसरा ऑर्डर है. आज मिले दोनों ऑर्डर साउथ सेंट्रल रेलवे से मिले हैं और इन दोनों ऑर्डर का साइज 170 करोड़ रुपये के करीब हैं. वहीं पिछले शुक्रवार को ही कंपनी ने करीब 300 करोड़ रुपये के ऑर्डर के पाने की जानकारी दी है

रेटिंग एजेंसी Moody’s Rating ने टाटा पावर कॉर्पोरेट फैमिली रेटिंग को अपडेट किया है. रेटिंग एजेंसी ने रेटिंग को बरकरार रखा है हालांकि आउटलुक को अपग्रेड कर दिया है.


Mahindra EPC Irrigation
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि उसे कम्युनिटी माइक्रो इरीगेशन प्रोजेक्ट के तहत माइक्रो इरीगेशन सिस्टम की सप्लाई के लिए ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी को ये ऑर्डर एक साल में पूरा करना है और इस ऑर्डर का साइज 11.8 करोड़ रुपये का है.

Cupid
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि उसे तंजानिया के मेडिकल स्टोर डिपार्टमेंट से एक परचेज ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर का साइज करीब 42 करोड़ रुपये का है. कंपनी के मुताबिक ऑर्डर को 2025 में मई से जुलाई के बीच में पूरा किया जाना है.

G M Breweries की अगले हफ्ते अहम बोर्ड बैठक होने जा रही है. कंपनी ने मंगलवार को बाजार के बंद होने से कुछ पहले ही इसके बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बैठक में कंपनी का बोर्ड सब्सिडियरी को गठित करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा.

Waaree Energies को आदित्य बिरला रीन्यूएबल्स की सब्सिडियरी से 410 MWp सोलर पीवी मॉड्यूल्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला है. इन मॉड्यूल्स की सप्लाई अगले वित्त वर्ष से शुरू होगी.

Credit Rating: Sicagen India, kanoria energy, SRG Housing, sarla performance fibers, fusion finance, olectra greentech, Prima Plastics ने अपनी क्रेडिट रेटिंग से जुड़े एलान किए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.