Stocks To Watch: मंगलवार को इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
Stocks To Watch: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई बड़ी खबरें
LIC: लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने जानकारी दी है कि उसे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 57.3 करोड़ रुपये का जीएसटी, इंटरेस्ट और जुर्माना नोटिस मिला हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम को दिल्ली स्टेट के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स, ब्याज और जुर्माने के लिए डिमांड ऑर्डर प्राप्त हुआ है. यह ऑर्डर कमीश्नर (अपील), दिल्ली के समक्ष अपील योग्य है.'' सोमवार को कंपनी का शेयर 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 774.50 रुपये पर बंद हुआ.
Texmaco Rail: टेक्समैको रेल ने हाई-स्पीड रेल सॉल्यूशन और प्रिडिक्टिव ट्रैक मेंटेनेंस के लिए Nevomo के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने कहा कि ग्लोबल रेलवे सेक्टर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में भारत की प्रमुख रेल सॉल्यूशन प्रोवाइडर, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने नेवोमो के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी का शेयर सोमवार को 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 141.90 रुपये पर बंद हुआ.
Biocon: कंपनी की सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने यूएस में Yesintek बायोसिमिलर लॉन्च किया है. Yesintek का इस्तेमाल सोरियाटिक गठिया, अल्सरेटिव कोलाइटिस के इलाज की दवा के रूप में किया जाता है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ''बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड ने आज घोषणा की कि YESINTEK अब संयुक्त राज्य अमेरिका में रोगियों के लिए उपलब्ध है और यह देश में स्टेलारा बायोसिमिलर मार्केट में प्रवेश करने वाली पहली कंपनियों में से एक है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 320.55 रुपये पर बंद हुआ.
NTPC Green Energy: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के साथ एक MoU साइन किया है. इसका मकसद राज्य में प्रोजेक्ट स्थापित करके रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में सहयोग करना है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार ''रिन्यूएबल एनर्जी पार्क्स/प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट में सहयोग करने और एनर्जी ट्राजिशन की दिशा में भारत सरकार के प्रयासों को सुविधाजनक बनाने के लिए, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) के बीच 24 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, 2025 में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं.''सोमवार को कंपनी का शेयर 6.11 फीसदी की गिरावट के साथ 99.10 रुपये पर बंद हुआ.
NTPC: एनटीपीसी ने अपनी सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के साथ मिलकर मध्य प्रदेश सरकार के साथ कई MoUs पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत राज्य में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा. MoUs में सोलर, विंग, पंप हाइड्रो और अन्य कार्बन न्यूट्रल ऊर्जा स्रोतों पर आधारित रिन्यूएबल प्रोजेक्ट शामिल हैं.
IREDA: पब्लिक सेक्टर की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने सोमवार (24 फरवरी) को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसके शेयरधारकों ने इक्विटी शेयरों के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. फंड एक या कई चरणों में जुटाया जाएगा, जिसमें इश्यू के बाद IREDA में भारत सरकार की हिस्सेदारी में 7 फीसदी तक की कटौती शामिल है.
SBI Life : एसबीआई लाइफ ने Dorababu Daparti को सोमवार 24 फरवरी से कंपनी का डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया है. कंपनी का शेयर सोमवार को 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 1,484 रुपये पर बंद हुआ.
ONGC: राइट्स ऑफर के जरिए सब्सिडियरी ONGC Green में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. राइट्स इश्यू इक्विटी से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी PTC Energy में 100 फीसदी हिस्सा खरीदने में करेगी. सोमवार को कंपनी का शेयर 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 234.50 रुपये पर बंद हुआ.
Shree Cement Ltd: राजस्थान बेस्ड श्री सीमेंट लिमिटेड ने सोमवार (24 फरवरी) को कहा कि उसे डिप्टी कमिश्नर, स्टेट टैक्स, स्पेशल सर्किल, पटना, बिहार से जीएसटी डिमांड ऑर्डर मिला है, जिसमें टैक्स, ब्याज और पेनल्टी सहित कुल 41.10 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है. श्री सीमेंट ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा "कंपनी को डिप्टी कमिश्नर, स्टेट टैक्स, स्पेशल सर्किल, पटना, बिहार से जीएसटी डिमांड ऑर्डर प्राप्त हुआ है." फॉर्म GST DRC-07 में जारी डिमांड ऑर्डर में 23.55 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड, 15.19 करोड़ रुपये का ब्याज और 2.35 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment