Header Ads

Kangra News : आपसी विवाद के चलते एक युवक की मौ.त, सदवां में 2 गुटों में खूनी संघर्ष,

 

Kangra News : आपसी विवाद के चलते एक युवक की मौ.त, सदवां में 2 गुटों में खूनी संघर्ष,




हिमाचल डेस्क (अमनीत): नूरपुर थाने के तहत सदवां पुलिस चौकी के सदवां गांव में बुधवार रात को दो गुटों के बीच हुई मारपीट व खूनी संघर्ष में बलजिंदर सिंह निवासी ममूह गुरचाल की मौत हो गई व उसका एक साथी सुनील निवासी गुरचाल घायल हो गया। सुनील ने इस घटना की तुरंत जानकारी पुलिस को दी। नूरपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि पुलिस को बुधवार रात सूचना मिली थी कि सदवां में दो गुटों के बीच झड़प हो रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही नूरपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई ।

उन्होंने बताया कि इस झड़प में गंभीर रूप से घायल बलजिंदर सिंह की अस्पताल ले जाते हुए मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य युवक सुनील निवासी गुरचाल घायल हो गया जिसे नूरपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मैडीकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद के चलते दोनों गुटों में झड़प हो गई व एक गुट ने डंडे व लाठियों से बलजिंदर सिंह व सुनील पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तुरंत टीमों का गठन किया व रात को करीब साढ़े तीन बजे तीनों आरोपियों विशाल, प्रदीप व अर्शदीप ( तीनों निवासी गुरचाल) को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक युवक का पोस्ट मार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों द्वारा प्रयोग की गई डंडे को भी अपने कब्जे में ले लिया है।


यह भी देखें:-Himachal News: पिंगलनाला में निजी बस और टैक्सी में टक्कर, दो गंभीर घायल टांडा रेफर

No comments

Powered by Blogger.