Header Ads

Tata Motors: सीएम स्टालिन ने तमिलनाडु में 9,000 करोड़ रुपये के प्लांट की आधारशिला रखी

 

Tata Motors: सीएम स्टालिन ने तमिलनाडु में 9,000 करोड़ रुपये के प्लांट की आधारशिला रखी



टाटा मोटर्स ने तमिलनाडु में अपनी नई व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की आधारशिला रखी. टाटा मोटर्स ग्रुप इस ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में 9,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी नए प्लांट में टाटा मोटर्स और JLR दोनों के नेक्स्ट जनेरेशन व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने टाटा मोटर्स की नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की आधारशिला रखी. इस फैसिलिटी का शिलान्यास समारोह चेन्नई से लगभग 115 किलोमीटर दूर जिले के पनपक्कम में हुआ.

5,000 नए रोजगार मिलेंगे

इस फैसिलिटी से 5,000 नए रोजगार जनरेट होने की उम्मीद है. सीएम के अलावा डीएमके के वरिष्ठ मंत्री दुरई मुरुगन, टीआरबी राजा, मुख्य सचिव एन मुरुगनंदम और टाटा संस लिमिटेड के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लिया.



इस अवसर पर बोलते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने टाटा मोटर्स की तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने की योजना पर खुशी जाहिर की. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा ''तमिलनाडु न केवल भारत में काम करने वाली बड़ी कंपनियों के लिए बल्कि मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए भी पहला निवेश डेस्टिनेशन है.''

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 989.90 रुपये पर बंद हुआ.पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 61.20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.


(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.