Header Ads

NTPC Share Price: 20 फीसदी बढ़ा कंपनी का मुनाफा, शेयर पर रखें नजर

 

NTPC Q2 Results: 20 फीसदी बढ़ा कंपनी का मुनाफा, शेयर पर रखें नजर



NTPC Q2 Results:- NTPC ने सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही मे कंपनी ने 4,648 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 3,885 करोड़ रुपये से 19.6 फीसदी अधिक है. जबकि हमने 4,351 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था.

कंपनी की आय साल दर साल 1.3 फीसदी गिरकर 40,327.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 40,875 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी का EBITDA साल दर साल 10,537 करोड़ रुपये से घटकर 9,676.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 25.7 फीसदी घटकर 24 फीसदी पर आ गई है.

NTPC Share Price today:- 
गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 411.60 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल मे में कंपनी के शेयर में 77.38 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.शेयर का 52 वीक हाई 448.45 रुपये है.





Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.