Header Ads

Share Market Today:- क्यों गिर रहा है शेयर मार्केट? भारतीय बाजारों की रेटिंग घटाईं, जानिए पूरी खबर.

 

Stock Market Today:- Goldman Sachs ने बढाई शेयर बाजार की टेंशन- भारतीय बाजारों की रेटिंग घटाईं, बताया आगे क्या होगा?



Why Share Market is Down? :-

रिपोर्ट में बताया कहां और कौन सी टेंशन है भारत में- स्ट्रक्चरल सुधार जारी है इसीलिए अभी भी भारत में निवेश का आकर्षण बना हुआ है, लेकिन आर्थिक विकास और कॉर्पोरेट मुनाफे में गिरावट आ रही है. इसीलिए रेटिंग घटाने का फैसला लिया.

महंगे वैल्यूएशन के चलते आने वाले दिनों में शेयर बाजार कुछ दिन और गिर सकता है. लेकिन जबरदस्त घरेलू इन्वेस्टमेंट के चलते बाजार में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है.

>> बाजार अगले 3 से 6 महीनों में टाइम करेक्शन देखने को मिल सकता है. 

>> एशिया/ईमर्जिंग मार्केट रणनीति के तहत शेयर बाजार से निवेश कम रहे हैं. इसीलिए भारतीय शेयर बाजार की रेटिंग ओवरवेट से घटाकर न्यूट्रल कर दी है.

>> 12 महीने के NIFTY लक्ष्य को कम कर 27,000 कर दिया है. पहले ये टारगेट 27,500 था. लेकिन मौजूदा स्तर से 9 फीसदी की ग्रोथ के संकेत देता है.

>> 3 महीने/6 महीने के NIFTY लक्ष्य -24,500 (-1%) और 25,500 (+3%) हैं.

>> ऑटो, टेलीकॉम, बीमा, रियल्टी (अपग्रेडेड) और इंटरनेट (अपग्रेडेड) पर ओवरवेट किया है.

>> इंडस्ट्रियल, सीमेंट/केमिकल्स और फाइनेंशियल को डाउनग्रेड किया है.




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.