Header Ads

Daily horoscope : आज इन राशियों की सभी योजनाएं होंगी सफल

 

Daily horoscope : आज इन राशियों की सभी योजनाएं होंगी सफल





आज का राशिफल

मेष : सितारा दोपहर तक कामकाजी तौर पर व्यस्त रखेगा, भागदौड़ भी बनी रहेगी, मगर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत-मान वाला बनेगा।

वृष: सितारा दोपहर तक व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, फिर बाद में आपकी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी, दुश्मन भी कमजोर रहेंगे।

मिथुन: सितारा कारोबारी कामों में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग प्रोग्रामिंग भी लाभ देगी।

कर्क : सितारा दोपहर तक नुकसान वाला तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला हो सकता है मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

सिंह: सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों में लाभ देने वाला मगर बाद में समय विपरीत हालात बनाने तथा परेशानी देने वाला।

कन्या : सितारा दोपहर तक कामयाबी देने वाला, फिर बाद में समय आमदन के लिए बेहतर बनेगा, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।



तुला: सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, धार्मिक कामों में ध्यान मगर बाद में भागदौड़ करने पर कोई बाधा मुश्किल हटेगी।

वृश्चिक : सितारा दोपहर तक पेट के लिए कमजोर, नुकसान का भी डर, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी।

धनु : सितारा दोपहर तक कामकाजी दशा संतोषजनक रखेगा, यत्न प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे, मगर बाद में समय ढीला बनेगा।

मकर: सितारा दोपहर तक कमजोर, अपने आपको झमेलों से बचाकर रखें, मगर बाद में आम हालात बेहतर बनेंगे।

कुम्भ : सितारा दोपहर तक बेहतर, अर्थ दशा संतोषजनक मगर बाद में विपरीत हालात बनेंगे, सावधानी रखें।

मीन: आम तौर पर मजबूत सितारा आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति

No comments

Powered by Blogger.