Daily horoscope : आज इन राशियों की धन से भर रहेगी तिजोरी
Daily horoscope : आज इन राशियों की धन से भर रहेगी तिजोरी
वृष: सितारा पूर्व दोपहर तक बेहतर, इरादों में मजबूती मगर बाद में अपने आप को झमेलों से बचाकर रखें।
मिथुन: सितारा पूर्व दोपहर तक कामयाबी तथा इज्जत-मान वाला, मगर बाद में आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने वाला।
कर्क : सितारा पूर्व दोपहर तक कामकाजी तौर पर व्यस्त रखने वाला, फिर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी।
सिंह: सितारा पूर्व दोपहर तक कामकाजी दशा बेहतर रखने वाला, फिर बाद में आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रहेंगे।
कन्या : सितारा व्यापारिक मोर्चे पर स्थिति बेहतर रखेगा, कामकाजी टूरिंग, प्रोग्रामिंग भी लाभ देगी, सफलता साथ देगी।
तुला: सितारा पूर्व दोपहर तक एहतियात वाला अर्थदशा टाइट रखने वाला मगर बाद में हर फ्रंट पर दशा बेहतर बनेगी।
वृश्चिक : सितारा पूर्व दोपहर तक अर्थदशा बेहतर रखने वाला मगर बाद में उलझनें, समस्याएं झमेले सिर उठाते रहेंगे।
धनु : सितारा पूर्व दोपहर तक कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला, मगर बाद में कामकाजी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी।
मकर : जनरल सितारा सुदृढ़ जो आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, विरोधी भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
कुम्भ : सितारा पूर्व दोपहर तक कमजोर, खान-पान मर्यादित करें, मगर बाद में कामकाजी एक्टिविटी बढ़ेगी।
मीन: सितारा पूर्व दोपहर तक कारोबारी भागदौड़ तथा व्यस्तता रखेगा, मगर बाद में सेहत के प्रति अटैन्टिव रहने की जरूरत होगी।


Post a Comment