Header Ads

IEX Share Price and Targets:IEX Share: शेयर में तेजी लौटी, 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, फटाफट नोट करें नया टारगेट

 

IEX Share: शेयर में तेजी लौटी, 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, फटाफट नोट करें नया टारगेट




IEX के शेयर में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर 170 रुपये के पार पहुंच गया. इस तेजी में शेयर 2 साल के उच्चतम स्तर पर है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर में अगले साल भी तेजी जारी रह सकती है. लंबी अवधी में 190-200 रुपये के लक्ष्य को छू सकता है.

एक्सपर्ट्स शर्मिला जोशी का कहना है कंपनी के शेयर में जारी गिरावट थमी है. इसके पीछे फंडामेंटल का बेहतर होना है. कंपनी के शेयर में गिरावट डि-कपलिंग की वजह से आई थी. लेकिन जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की आमदनी और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. इसीलिए शेयर में तेजी आई है. शेयर 190-200 रुपये तक पहुंच सकता है.

एक हफ्ते में शेयर 11 फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी चढ़ा है. वहीं, साल 2022 के बाद शेयर 170 रुपये के पार पहुंचा है.


(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

No comments

Powered by Blogger.