Best Share 2023:ये हैं साल 2023 के सुपरहिट शेयर- लगातार 8वें साल धमाकेदार रिटर्न
Best Share 2023 : ये हैं साल 2023 के सुपरहिट शेयर- लगातार 8वें साल धमाकेदार रिटर्न
2023 में बाजार की चाल:
निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में पॉजिटिव रिटर्न मिला है. Tata Motors के शेयर का भाव डबल हो गया है. इस दौरान शेयर ने 100% से ज्यादा रिटर्न दिया. साल में निफ्टी के 6 शेयरों में 50% से ज्यादा रिटर्न दिया है. लगातार 8वें साल बाजार ने सालाना पॉजिटिव रिटर्न दिया है. साल 2016 से बाजार में लगातार सालाना पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
अब बात बैंकिंग सेक्टर की करते हैं-
प्रॉफिट एंड लॉस परफॉर्मेंस में बैंकों के लिए अच्छा साल रहा है. बैंकों का प्रॉफिट 26% से बढ़कर 2.28 लाख करोड़ रुपये हो गया है. 2023 में PSU बैंकों का प्रॉफिट 62% बढ़ा है. 2023 बैड लोन कुल एसेट के 5.8% से घटकर 3.96% पर आ गए है.
बैंकों का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.92% से बढ़कर 3.16% पर पहुंच गए है. RBI ने US फेड से पहले दरें बढ़ाने का सिलसिला रोका है.
पावर सेक्टर-
साल 2023 में पावर सेक्टर में सरकारी NBFCs के कन्सन्ट्रेशन पर RBI का ध्यान रहा. कोल पावर अप्रैल-नवंबर में 8.38% बढ़कर 779.1 अरब यूनिट रही है. भारत ने 2030 तक कार्बन एमिशन 43% घटाने का लक्ष्य तय किया.
2023 में टाटा पावर ने 1 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड हाई दर्ज किया. राज्यों का स्मार्ट मीटर लगाने का मेगा टेंडर, काम को गति मिली. पावर सेक्टर रिफॉर्म के जरिए राज्यों को 1.4 लाख करोड़ रुपये के लोन का प्रस्ताव है.
पावर सेक्टर में नई टेक्नोलॉजी के लिए सरकार की पहल है. महंगे पावर के लिए नए मार्केट को CERC का अनुमोदन.
डिफेंस सेक्टर की बात करें तो -
डिफेंस एक्सपोर्ट के लिए ऐतिहासिक साल, एक्सपोर्ट बढ़कर 16,000 करोड़ रुपये हो गया है. पहली बार डिफेंस प्रोडक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकला.
भारत की डिफेंस क्षमता के प्रति भरोसा और ग्लोबल डिमांड बढ़ी है. दुनिया के 85 देशों तक पहुंचा भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट होता है. रक्षा बजट 5.94 लाख करोड़ रुपये (कुल बजट का 13.18% हिस्सा) है.
रेलवे सेक्टर-रेलवे को इतिहास का सबसे बड़ा बजट एलोकेशन 2.40 लाख करोड़ रुपये है. 2023 में 90% से ज्यादा इलेक्ट्रिफिकेशन, 100% का लक्ष्य है. 508 स्टेशन का रीडेवपलपमेंट, 24,470 करोड़ रुपये का खर्च है.
180KMPH की स्पीड वाली ट्रेनें, 400 न्यू जेनरेशन वंदे भारत आई. रेलवे में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा, 2030 तक जीरो कार्बन एमिशन है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Post a Comment