Header Ads

IIFL Finance: BUY की सलाह, Dussehra Pick: 1-3 साल में ये NBFC स्टॉक डबल कर सकता है पैसा, Anil Singhvi बुलिश,

 

Dussehra Pick: 1-3 साल में ये NBFC स्टॉक डबल कर सकता है पैसा, Anil Singhvi बुलिश,



Dussehra Pick: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बाजार अपने फेस्टिव मूड में है. इसमें कई शेयर लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर नजर आ रहे हैं. इस त्योहारी मूड-माहौल में जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) निवेशकों के लिए दशहरा पिक लेकर आए हैं. उन्होंने NBFC Stock IIFL Finance को चुना है. इसमें 1 से 3 साल के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. साथ ही हर 10 फीसदी गिरावट पर इसमें SIP करना है. 


IIFL Finance: BUY की सलाह 




मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने एनबीएफसी कंपनी IIFL Finance को खरीदारी के लिए चुना है. टारगेट  575, 700, 900 हैं. इसे 1 से 3 साल के लिए खरीदना है. हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करनी है. 

IIFL Finance: क्यों है बुलिश 

मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी के प्रमोटर मजबूत और अनुभवी हैं. आरबीआई ने गोल्ड लोन कारोबार पर लगी रोक हटा ली है.  FY26 में 2500 करोड़ से ज्यादा मुनाफा हासिल कर सकती है. NBFC होने के बावजूद FY25 में GNPA 2 फीसदी से कम रहने का अनुमान है. एसेट क्वॉलिटी दमदार है. जेफरीज ने टारगेट 470 से बढ़ाकर 595 किया है. 


यह भी पढें:- Suzlon Energy Share: 24 घंटे में दो खबर आई- शेयर पर सीधा असर



(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.