Header Ads

MTNL Share News: कंपनी को रिवाइव करने पर बड़ी जानकारी आई सामने, शेयर में तेजी

 

MTNL Share Price Target: कंपनी को रिवाइव करने पर बड़ी जानकारी आई सामने, शेयर में तेजी




टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) को बंद नहीं करने दिया जाएगा. कंपनी को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल (NCLT के पास ले जाने के विकल्प को भी खारिज कर दिया गया है.

सूत्रों ने बताया कि NCLT के पास MTNL के पास जाना इस सरकारी स्टॉक के लिए उचित नहीं है. फिलहाल, MTNL की यथास्थिति को बनाए रखने की ही योजना है. लंबी अवधि में MTNL में ₹8,000 करोड़ के फंड डालने की जरूरत होगी ताकि कंपनी के कामकाज को जारी रखा जा सके.


सचिवों की एक कमेटी कंपनी मामले पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही एक रिवाइवल प्लान तैयार किया जाएगा ताकि कर्ज के बोझ में डूबी और कैश की कमी से जूझ रही इस सरकारी कंपनी को उबारा जा सके.


MTNL ने हाल ही में ₹31,944.51 करोड़ के बैंक लोन का डिफॉल्ट किया. सरकार भी MTNL के एक्सपोजर वाले लेंडर्स के लिए हेयरकट के पक्ष में नही है. इसी महीने ही देश के सबसे बड़े बैंक यानी SBI ने MTNL के अकाउंट को डाउनग्रेड कर NPA में शामिल कर लिया है.


हम ने पहले अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि SBI समेत अन्य बैंक MTNL के अकाउंट को सितंबर तिमाही में डाउनग्रेड कर देंगे. 30 सितंबर 2024 तक MTNL के प्रति SBI का एक्सपोजर ₹325.52 करोड़ है, जिसमें से ₹281.62 करोड़ का बकाया है. SBI ने अकाउंट रेगुलराइज करने के लिए पेमेंट की मांग की है. सोमवार को MTNL का शेयर 3.6% की बढ़त के साथ ₹52.80 प्रति शेयर के भाव पर कामकाज करते नजर आया.

यह भी देखें:-  D-Mart Share Price: मिनटों में 9% टूटा शेयर, राधाकिशन दमानी समेत इन्हें ₹20800 करोड़ का नुकसान


साल 2024 में MTNL का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹80 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹100 तक हो सकता है |

First Target Price₹80
Second Target Price₹100


साल 2025 में MTNL का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹150 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹180 तक हो सकता है |

First Target Price₹150
Second Target Price₹180


साल 2026 में MTNL का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹200 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹220 तक हो सकता है |

First Target Price₹200
Second Target Price₹220

साल 2027 MTNL का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹280 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹320 तक हो सकता है |

First Target Price₹280
Second Target Price₹320

साल 2028 MTNL का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹350 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹400 तक हो सकता है |

First Target Price₹350
Second Target Price₹400


साल 2030 में MTNL का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹550 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹600 तक हो सकता है |

First Target Price₹550
Second Target Price₹600

साल 2032 में MTNL का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹750 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹800 तक हो सकता है |

First Target Price₹750
Second Target Price₹800

साल 20350में MTNL का पहला शेयर प्राइस टारगेट ₹1200 एवं दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹1500 तक हो सकता है |

First Target Price₹1200
Second Target Price₹1500



(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

No comments

Powered by Blogger.