Nalco Share Price Target:-Navratna Metal Stock बना ब्रोकरेज का टॉप पिक, 1 साल में 130% रिटर्न; जानें नया टारगेट
Nalco Share Price Target:- Navratna Metal Stock बना ब्रोकरेज का टॉप पिक, 1 साल में 130% रिटर्न; जानें नया टारगेट
Navratna Metal Stocks to BUY: चीन की तरफ से स्टिमुलस पैकेज के ऐलान के बाद मेटल स्टॉक्स में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने मेटल्स एंड माइनिंग सेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है और इस सेगमेंट के 3 स्टॉक्स में कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने नॉन-फेरस मेटल स्टॉक को लेकर रिपोर्ट जारी की है जो ओवरऑल एल्युमीनियम की डिमांड/सप्लाई पर आधारित है. Vedanta और Nalco के लिए BUY की रेटिंग दी गई है, वहीं Hindalco के लिए REDUCE रेटिंग के कवरेज की शुरुआत की है. Nalco ब्रोकरेज का टॉप पिक है.
नॉन-फेरस मेटल पर ब्रोकरेज का भरोसा
एमके ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY26 में एल्युमीनियम का भाव USD 2700/t रह सकता है जो FY24 में USD 2400/t था. कंपनियों का फोकस कॉस्ट घटाने और वैल्यु एडिशन बढ़ाने पर है. EV, ईवी बैटरी और सोलर सेक्टर का ग्रोथ रैपिड है. इंटरेस्ट रेट साइकिल का रिवर्सल हो चुका है. चीन की तरफ से स्टिमुलस का ऐलान किया जा रहा है जिससे डिमांड को सपोर्ट मिलेगा. कुल मिलाकर सेक्टर का आउटलुक अच्छा है.
Nalco Share Price Target
Nalco ब्रोकरेज का टॉप पिक है. उसके बाद Vedanta और फिर Hindalco का स्थान आता है. हिंडाल्कों के लिए 650 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान में यह शेयर 750 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. Vedanta के लिए 600 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 500 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. Nalco के लिए 275 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 220 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Post a Comment