Header Ads

Premier Energies Share Price :- ऑर्डर मिलते ही शेयर में ताबड़तोड़ तेजी, एक दिन में 7% उछला

Premier Energies Share Price :-  ऑर्डर मिलते ही शेयर में ताबड़तोड़ तेजी, एक दिन में 7% उछला



Premier Energies के शेयर में सोमवार को 7% की तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में आज तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सब्सिडियरी Premier Energies International Private और Premier Energies Photovoltaic को कुल ₹756 करोड़ का ऑर्डर मिला.

इसमें सोलर मॉड्यूल के लिए ₹632 करोड़ और सोलर सेल्स के लिए ₹133 करोड़ का ऑर्डर शामिल है. इलेक्टिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ने कहा कि इन सोलर मॉड्यूल और सोलर सेल्स की सप्लाई जुलाई 2025 तक सप्लाई शुरू हो जाएगी.
कंपनी को यह ऑर्डर 8 घरेलू ग्राहकों और एक विदेशी ग्राहक से मिला है. Premier Energies का शेयर सोमवार को 7.2% की बढ़त के साथ ₹1,8187.05 प्रति शेयर के भाव पर कामकाज करते दिखी. इसके पहले भी कंपनी ने BN Hybrid Power-1 के साथ मॉड्यूल सप्लाई एग्रीमेंट (MSA) के लिए करार किया है. BN Hybrid Power-1 BrightNight India की स्पेशल पर्पज व्हीकल है.

इस करार के तहत Premier Energies SPV को 173.35 MWp क्षमता की सोलर मॉड्यूल की सप्लाई करेगी. BN Hybrid के 300 MW क्षमता के फर्म और डिस्पैचेबल रिन्युएबल एनर्जी (FDRE) एनर्जी स्टोरेज पावर प्रोजेक्ट के लिए है. ये प्रोजेक्ट राजस्थान के बारमेड़ में है.

कंपनी ने बताया कि इन मॉड्यूल्स की भी सप्लाई जुलाई 2025 में होगी. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 15% का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 14% की तेजी दिखी. हालांकि, साप्ताहिक आधार पर यह स्टॉक सपाट स्तर पर है. पिछले 5 दिन में शेयर में 15% की तेजी देखने को मिल चुकी है.




(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.