Header Ads

D-Mart Share Price : मिनटों में 9% टूटा शेयर, राधाकिशन दमानी समेत इन्हें ₹20800 करोड़ का नुकसान

 

D-Mart Share Price: मिनटों में 9% टूटा शेयर, राधाकिशन दमानी समेत इन्हें ₹20800 करोड़ का नुकसान



हाइपर मार्केट चेन D-Mart यानी Avenue Supermarts के शेयर में सोमवार को शुरुआती कामकाज के दौरान 9% की गिरावट देखने को मिली. जनवरी 2019 के बाद पहली बार इस स्टॉक में एक दिन में इतनी बड़ी गिरावट दिखी है. शेयर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह से दूसरी तिमाही के नतीजे हैं. कंपनी ने हाल ही में कारोबारी साल 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जोकि अनुमान के मुकाबले कमजोर हैं. इसके बाद कई दिग्गज ब्रोकरेज फर्म्स ने स्टॉक पर रेटिंग डाउनग्रेड की है.

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म JPMorgan ने Avenue Supermarts पर रेटिंग Overweight से हटाकर Neutral कर दिया है. साथ ही टारगेट प्राइस भी ₹5,400 प्रति शेयर से घटाकर ₹4,700 प्रति शेयर कर दिया है. शुक्रवार के क्लोजिंग भाव के मुकाबले यह टारगेट प्राइस केवल 3% ज्यादा है. राधाकिशन दमानी और अन्य प्रोमोटर के पास कंपनी में 74.65% हिस्सा है. ऐसे में सोमवार की गिरावट के बाद उनके एसेट में ₹20,800 करोड़ की गिरावट आई है.

मेट्रो शहरों में ऑनलाइन कॉम्पिटीशन का दबाव

ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर अपने नोट में कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कमजोर लाइक-फॉर-लाइक (LFL) बिक्री की वजह से आय ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिल रही है. बड़े मेट्रो शेयरों में कंपनी पर ऑनलाइन कम्पिटीशन का दबाव दिख रहा है. कंपनी ने खुद स्वीकार किया है कि ऑनलाइन ग्रॉसरी फॉर्मेट की वजह से उनके बिजनेस पर असर पड़ा है. ये असर इतना बड़ा है कि सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) भी अनुमान से कमजोर रहे हैं. इस ब्रोकरेज फर्म ने FY25-27 के दौरान SSSG और आय ग्रोथ अनुमान में 4-6% की कटौती की है.


क्विक कॉमर्स का विस्तार जारी रहेगा

Morgan Stanley ने इस स्टॉक पर Underweigh की राय के साथ टारगेट प्राइस घटाकर ₹3702 प्रति शेयर कर दिया है. मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि मैनेजमेंट कमेंट्री के बाद आय ग्रोथ 20% रहने को लेकर संशय है. इससे आगे डी-रेटिंग भी संभव है. Goldman Sachs ने Avenue Supermarts पर Sell की राय के साथ ₹4,000 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. इस ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि क्विक कॉमर्स का विस्तार जारी रहने वला है, जिसका असर आगे चलकर Avenue Supermarts पर देखने को मिलेगा.


पूरा असर दिखने में समय लग सकता है

हालांकि, Bernstein ने एक पॉजिटिव नोट में स्टॉक पर Outperform की राय के साथ ₹5800 प्रति शेयर का टारगेट तय किया है. इस ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि आय ग्रोथ अनुमान से कमजोर रहा है, जोकि पिछले 4 साल में सबसे कम है. LFL ग्रोथ भी 3 साल के निचले स्तरों पर है. ऑपरेटिंग लेवरेज की वजह से स्टैंडअलोन EBITDA और मार्जिन सालाना आधार पर कुछ कम रहे. हालांकि, ब्रोकरेज फर्म का अनुमान से है कि पूरे असर को दिखने में 3-5 तिमाहियां लग सकती हैं.


प्राइवेट लेबल को लेकर रणनीति सही

CLSA ने Avenue Supermarts पर Outperform की राय के साथ ₹5,360 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है. CLSA ने कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय और मुनाफा अनुमान से कमजोर रहे हैं. ग्रॉस मार्जिन भी अनुमान के मुकाबले 30 बेसिस प्वॉइंट कम रही. एम्प्लॉई कॉस्ट अनुमान से ज्यादा रहने की वजह से मुनाफा भी अनुमान से कमोजर रहा. FY25-27 के लिए CLSA ने अपने अनुमान में 13-15% की कटौती की है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि प्राइवेट लेबल की ओर बढ़ना कंपनी के लिए सही फैसला है.




(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)

No comments

Powered by Blogger.