Header Ads

Railtel Share Price:- 3 महीने से गिर रहा था शेयर- अब ऑर्डर मिला और शेयर ने पकड़ी रफ्तार

 

Railtel Corp Share Price:- 3 महीने से गिर रहा था शेयर- अब ऑर्डर मिला और शेयर ने पकड़ी रफ्तार



Railtel Share News :- कंपनी को ऑर्डर मिलने की खबर के बाद शेयर में जोरदार तेजी आई है. शेयर गुरुवार को 396.75 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 396.95 रुपये पर खुला. जैसे ही ऑर्डर मिलने की खबर के बाद 415 रुपये के पार पहुंच गया.

RAILTEL CORP को 145 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. अक्टूबर महीने में कंपनी को ये चौथा ऑर्डर मिला है. कंपनी को कवरत्ती स्मार्ट सिटी से 51,40,66,349 रुपए (कर सहित) के कामों के लिए ऑर्डर मिला है. कंपनी को रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) से सीजीडीए के लिए एनओसी एसओसी समाधान के लिए 21,64,16,156 रुपए (कर सहित) का कार्य ऑर्डर मिला. इसके अलावा, कंपनी को आईसीडीएस आयुक्त, महाराष्ट्र से अन्य परियोजना के लिए 14,20,84,800 रुपए (कर सहित) का ऑर्डर मिला.

एफआईआई यानि विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कंपनी के शेयर में खरीदारी जारी है. जून 2024 में हिस्सेदारी 2.15 फीसदी थी. वहीं, सितंबर 2024 में हिस्सेदारी 3.05 फीसदी हो गई है.




Railtel corp Share Price today:- 



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.