Sona BLW stock of the day:- इंट्राडे में तगड़ी कमाई के लिए Anil Singhvi ने चुना ये दमदार शेयर
Sona BLW Share Price:- इंट्राडे में तगड़ी कमाई के लिए Anil Singhvi ने चुना ये दमदार शेयर
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल बाजारों से निगेटिव संकेत हैं. आज बाजार में मजबूत रिकवरी आ सकती है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि FIIs ने कैश में 5700 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वायदा कारोबार में बिकवाली कम होने के अच्छे संकेत हैं. घरेलू फंड्स ने कल फिर FIIs की बिकवाली से ज्यादा खरीदारी की. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज (24 अक्टूबर) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Sona BLW को चुना है. इसके कैश में खरीदारी करनी है.
Sona BLW: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Sona BLW को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 629 रखना है. टारगेट 654, 665, 675 रखना है.
मार्केट गुरु का कहना है, सोना बीएलडब्ल्यू ने 1600 करोड़ रुपये में Escorts कुबोटा का रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस खरीदा है. यह कंपनी के लिए एक पॉजिटिव है. शेयर में 4-5 फीसदी का अपसाइड मूव बन सकता है.
यह भी देखें:-Diwali Stocks Picks 2024: इस दिवाली इन 9 शेयरों में बनेगा पैसा, खरीद लें
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment