LTIMindtree Share Price: मार्च तिमाही के मुकाबले मुनाफा 11% बढ़ा, मार्जिन सुधरे
LTIMindtree Q1: मार्च तिमाही के मुकाबले मुनाफा 11% बढ़ा, मार्जिन सुधरे
बीएसई 100 इंडेक्स में शामिल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग सेग्मेंट की कंपनी LTIMindtree ने अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. तिमाही दर तिमाही आधार पर मुनाफा 11 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं आय तिमाही आधार पर फ्लैट रही है. एबिट मार्च तिमाही के मुकाबले 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है. एबिट मार्जिन भी पिछली तिमाही के मुकाबले सुधरे हैं. कंपनी का मुनाफा सीएनबीसी टीवी 18 के पोल में मिले अनुमानों से बेहतर रहा है. वहीं आय अनुमानों के करीब रही है. मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहा. नतीजे बाजार के बंद होने के बाद आए हैं. गुरुवार को स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है.
कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मुनाफा 1,254 करोड़ रुपये पर रहा, जो पिछले तिमाही के 1,128.5 करोड़ रुपये से 11.2 फीसदी ज्यादा है. मुनाफा बाजार के अनुमान से भी ऊपर रहा. Finance Beees के पोल में मिले अनुमान में 1,197 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद थी.
कंपनी के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मुनाफा 1,254 करोड़ रुपये पर रहा, जो पिछले तिमाही के 1,128.5 करोड़ रुपये से 11.2 फीसदी ज्यादा है. मुनाफा बाजार के अनुमान से भी ऊपर रहा. Finance Beees के पोल में मिले अनुमान में 1,197 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद थी.
आय में भी हल्की बढ़त देखने को मिली है. पहली तिमाही में कंपनी की आय 9,840.6 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछली तिमाही के 9,771.7 करोड़ रुपये से 0.7% अधिक है. बाजार ने 9,836 करोड़ करोड़ रुपये की आय का अनुमान दिया था.
कंपनी का EBIT पिछली तिमाही के मुकाबले 4.5% बढ़कर 1,406.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इससे पिछले तिमाही में यह 1,345.4 करोड़ रुपये था. हालांकि, यह आंकड़ा CNBC-TV18 पोल में मिले 1,411 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा कम रहा.
EBIT मार्जिन भी बढ़कर 14.3% हो गया, जो पिछले तिमाही में 13.8% था. बाजार ने भी यही अनुमान दिया था.
कंपनी का EBIT पिछली तिमाही के मुकाबले 4.5% बढ़कर 1,406.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इससे पिछले तिमाही में यह 1,345.4 करोड़ रुपये था. हालांकि, यह आंकड़ा CNBC-TV18 पोल में मिले 1,411 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा कम रहा.
EBIT मार्जिन भी बढ़कर 14.3% हो गया, जो पिछले तिमाही में 13.8% था. बाजार ने भी यही अनुमान दिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

Post a Comment