Header Ads

Wipro Q1 Results: जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा गिरा- डिविडेंड का किया एलान

 

Wipro Q1 Results: जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा गिरा- डिविडेंड का किया एलान


Wipro Ltd ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होते ही जून 2025 में समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड का एलान भी किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 3330 करोड़ रुपये पर आ गया है. जो पिछली तिमाही (जनवरी- मार्च) में 3570 करोड़ रुपये पर था. हालांकि कंपनी का मुनाफा 22,087 करोड़ पर रहने का अनुमान लगाया गया था.


जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय घटकर 22,080 करोड़ रुपये पर आ गई है, जो मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में  22,445 करोड़ रुपये से 1.6 फीसदी की मामूली गिरावट है. कंपनी ने कहा कि जून तिमाही के दौरान कंपनी का EBIT 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 3,813 करोड़ रुपये पर रहा, जो पिछली तिमाही में 3,927 करोड़ रुपये पर था. EBIT मार्जिन की बात करें तो यह तिमाही दर तिमाही 17.1 फीसदी से बढ़कर 17.3 फीसदी पर पहुंच गया है.

डॉलर आय में गिरावट

कंपनी ने कहा कि जून तिमाही के दौरान डॉलर आय में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जो 2,587.4 मिलियन डॉलर पर रही, जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 2,596.5 मिलियन डॉलर पर थी.

डिविडेंड का एलान

कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जुलाई को तय की गई है.

शेयर का प्रदर्शन

गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 258.75 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 9.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.