Suzlon Energy Q2 Result: कंपनी का मुनाफा हुआ दोगुना, कमाई 2000 करोड़ के पार, मंगलवार को शेयर पर रखें नज़र
Suzlon Energy Q2 Result: कंपनी का मुनाफा हुआ दोगुना, कमाई 2000 करोड़ के पार, शेयर मे आई तेजी
Suzlon Energy Q2 Result: बाजार बंद होने के बाद Suzlon Energy ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उनके मुनाफे में जबरदस्त इजाफा हुआ है. सोलर पावर सॉल्यूशन देने वाली कंपनी ने बीते साल की समान अवधि की तुलना में कमाई में 48% की वृद्धि दर्ज की है.
इस तिमाही के लिए कंपनी की टॉपलाइन कमाई 2,103 करोड़ रुपये रही है. कंपनी ने पिछले साल 1,421 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी. Suzlon Energy का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में लगभग दोगुना होकर 200 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल कंपनी ने 102 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
रिजल्ट के बाकी आंकड़े:-
दूसरी तिमाही के लिए EBITDA में 31.3% का इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 293.7 करोड़ रुपये थी. मार्जिन में पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट देखी गई, जो आधार तिमाही में 15.74% से 13.97% थी.
सुजलॉन की मौजूदा ऑर्डर बुक 5.1 गीगावाट के ऑल टाइम हाई पर है, जिसमें से 54% कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (सीएंडआई) सेगमेंट, 23% केंद्रीय और राज्य बोलियों के लिए है, और 23% पीएसयू से हैं.
दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की डिलीवरी 256 मेगावाट रही, जो जून तिमाही के दौरान डिलीवर किए गए 274 मेगावाट से थोड़ी कम थी, लेकिन पिछले साल इसी तिमाही के दौरान डिलीवर किए गए 132 मेगावाट से लगभग दोगुनी थी.
तिमाही के दौरान, सुजलॉन ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 1,166 मेगावाट का भारत का सबसे बड़ा सौर एनर्जी ऑर्डर साइन किया था, जो वर्तमान में अपना आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें एस144 से लैस कुल 370 पवन टरबाइन जेनरेटर और 3.15 मेगावाट की रेटेड क्षमता स्थापित की जाएगी.
Suzlon Energy Share Price Today:-
आज सोमवार के दिन सुजलॉन एनर्जी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. आज शेयरों में 5.2% का इजाफा देखने को मिला है. इस इजाफे के बाद शेयर 70.99 पर बंद हुए हैं.
रिजल्ट के बाकी आंकड़े:-
दूसरी तिमाही के लिए EBITDA में 31.3% का इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 293.7 करोड़ रुपये थी. मार्जिन में पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट देखी गई, जो आधार तिमाही में 15.74% से 13.97% थी.
सुजलॉन की मौजूदा ऑर्डर बुक 5.1 गीगावाट के ऑल टाइम हाई पर है, जिसमें से 54% कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (सीएंडआई) सेगमेंट, 23% केंद्रीय और राज्य बोलियों के लिए है, और 23% पीएसयू से हैं.
दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की डिलीवरी 256 मेगावाट रही, जो जून तिमाही के दौरान डिलीवर किए गए 274 मेगावाट से थोड़ी कम थी, लेकिन पिछले साल इसी तिमाही के दौरान डिलीवर किए गए 132 मेगावाट से लगभग दोगुनी थी.
तिमाही के दौरान, सुजलॉन ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 1,166 मेगावाट का भारत का सबसे बड़ा सौर एनर्जी ऑर्डर साइन किया था, जो वर्तमान में अपना आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें एस144 से लैस कुल 370 पवन टरबाइन जेनरेटर और 3.15 मेगावाट की रेटेड क्षमता स्थापित की जाएगी.
Suzlon Energy Share Price Today:-
आज सोमवार के दिन सुजलॉन एनर्जी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. आज शेयरों में 5.2% का इजाफा देखने को मिला है. इस इजाफे के बाद शेयर 70.99 पर बंद हुए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment