Header Ads

Bharti Airtel Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर दिखी 13.6% की गिरावट

 

Bharti Airtel Share Price:- Q2 Results, तिमाही आधार पर दिखी 13.6% की गिरावट



Bharti Airtel Q2 results:- सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि इस तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 3593 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो जून 2024 में समाप्त तिमाही में 4160 करोड़ रुपये पर था. Finance Bees का पोल में 4,336 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था. भारती एयरटेल के मुनाफे में तिमाही आधार पर यह गिरावट 13.6 फीसदी की है. हांलाकि कंपनी के मुनाफे में साल दर साल 167 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 1,341 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.


सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी ने 41,473.3 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड आय दर्ज की है जबकि अनुमान 40,835 करोड़ रुपये का था.  जून 2024 में समाप्त पिछली तिमाही में कंपनी ने 38,506 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. भारती एयरटेल का EBITDA तिमाही दर तिमाही 19,707.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,846.3 रुपये पर पहुंच गया है. सितंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन बढ़कर 52.7 फीसदी पर रहा जो पिछली तिमाही में 51.2 फीसदी पर था.

मोबाइल एवरेज रेवेन्यू प्रति यूनिट (ARPU) वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के ₹203 के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में बढ़कर ₹233 हो गया है.


शाश्वत शर्मा एमडी, सीईओ नियुक्त होंगे

भारती एयरटेल ने 28 अक्टूबर को कहा कि वर्तमान में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शाश्वत शर्मा को 1 जनवरी, 2026 को एमडी और सीईओ नियुक्त किया जाएगा. 1 जनवरी, 2026 को गोपाल विट्टल भारती एयरटेल लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन की भूमिका में आ जाएंगे.


Bharti Airtel Share Price :- 

सोमवार को भारती एयरटेल का शेयर 0.057 फीसदी की गिरावट के साथ 1,665.05 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 79.76 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 1,779 रुपये है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.