Header Ads

Swiggy IPO:- दिवाली पर Swiggy India का IPO धमाका, क्या है तारीख और प्राइस बैंड, जानिए पूरी खबर?

 

Swiggy IPO:- दिवाली पर Swiggy India का IPO धमाका, Swiggy का IPO 6 से 8 नवंबर 2024 तक ओपन रहेगा




Swiggy IPO:- Swiggy का IPO 6 से 8 नवंबर 2024 तक ओपन रहेगा, जिसमें प्रति शेयर का प्राइस बैंड ₹371-₹390 तय किया गया है. निवेशक इस IPO के जरिए कंपनी में हिस्सेदारी खरीदकर लाभ उठा सकते हैं.



Swiggy IPO:- Swiggy का वैल्युएशन पहले $12-15 बिलियन था, जो अब घटकर $11.3-11.5 बिलियन रह गया है. यह कमी बाजार की मौजूदा स्थितियों और निवेशकों की धारणा में बदलाव का संकेत देती है.


Swiggy IPO:- Swiggy ने अपने IPO के जरिए पहले 3750 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसे अब बढ़ाकर 4500 करोड़ रुपये कर दिया है.




Swiggy IPO:-Swiggy के IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) को पहले 7073 करोड़ रुपये से घटाकर अब 6800 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिससे मौजूदा निवेशक कम शेयर बेचेंगे.



Swiggy IPO GMP:- Swiggy के शेयर की कीमत अनलिस्टेड बाजार में पहले 535 रुपये प्रति शेयर थी, जो अब घटकर 435 रुपये प्रति शेयर पर आ गई है.


Swiggy IPO:- Swiggy का वैल्युएशन 11.5 बिलियन डॉलर है, जो Zomato के 27 बिलियन डॉलर के मुकाबले 57% कम है.


Swiggy IPO:- Swiggy का ट्रेलिंग FY24 रेवेन्यू ₹11,247 करोड़ है, जो Zomato के ₹12,114 करोड़ के रेवेन्यू से थोड़ा कम है.




Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.