Dhanteras 2024: खूब चला खरीदारी का दौर, बाजारों के हर कोने पर ग्राहकों का शोर
Dhanteras 2024: खूब चला खरीदारी का दौर, बाजारों के हर कोने पर ग्राहकों का शोर
हिमाचल डेस्क (अमनीत):- कांगड़ा जिले में धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बाजारों में चहल-पहल और जमकर खरीदारी देखने को मिली। इस बार कारोबार का अनुमान लगभग 105 करोड़ रुपये था। लोग सोने, चांदी के आभूषणों के साथ-साथ बर्तन, विशेषकर तांबे और पीतल के बर्तनों की भी खरीदारी करते दिखे। इस दौरान कार और दोपहिया वाहनों की भी खूब बिक्री हुई। धर्मशाला के बाजारों में कारोबार 60 से 70 प्रतिशत रहा, जहां प्रमुख बाजारों जैसे नेहरू चौक, सराफा बाजार और कॉलेज रोड पर ग्राहकों की भारी भीड़ थी। उपभोक्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में भी रुचि दिखाई। विक्रेताओं ने बताया कि इस वर्ष चांदी की मांग विशेष रूप से इटालियन डिज़ाइन में अधिक रही। धनतेरस के मौके पर कई महिलाएं नए बर्तनों और क्रॉकरी सेट्स की खरीदारी में रुचि रख रही थीं। इस बार उत्साह की कोई कमी नहीं थी, जिससे यह पर्व और भी खास बन गया।
उपभोक्ता कंचन ने कहा कि इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है। नेहरू चौक में खरीदारी करने पहुंचे शंकर ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ सराफा बाजार में खरीदारी करने आए हैं। आभूषण व्यापारी श्याम वर्मा ने बताया कि लोग धनतेरस को सोना या चांदी खरीदना शुभ मानते हैं। मंगलवार को उनके पास भी लोग खरीदारी करने आए। व्यापारी जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि मंगलवार को शहर में ग्राहकों की काफी भीड़ रही।
धनतेरस पर बाजार में तेजी नजर आई। लोगों ने पीतल के बर्तनों के अलावा स्टील के बर्तन भी खरीदे। बर्तन बाजार में नए वैरायटी और रेंज मौजूद है। जो महिलाओं ने काफी पसंद किए। लोगों का धनतेरस पर स्टील, पीतल और तांबे के बर्तनों के अलावा इंपोर्टेड क्राकरी, ग्लास आइटम, कास्ट आर्यन और नान स्टिक आइटम की तरफ खासा रुझान देखने को मिला।
-मुनीश बहल, स्थानीय क्राॅकरी विक्रेता, नूरपुर
धनतेरस पर सोना चांदी में लोगों ने ज्यादा चांदी की डिमांड की। चांदी में भी लोगों ने इटालियन की काफी डिमांड रही।
-अनिल जोड़ा, कोतवाली बाजार धर्मशाला ज्वेलर्स
इलेक्ट्रॉनिक आइटम की लोगों ने काफी डिमांड की और लगातार काम चल रहा है। इस बार धनतेरस पर 60 से 70 प्रतिशत के बीच कारोबार रहा।
- राजीव, कोतवाली बाजार इलेक्ट्रॉनिक विक्रेता
इस बार धनतेरस पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने जमकर खरीद की और इस दिन के मौके पर 70 से 80 प्रतिशत के करीब कारोबार रहा।
-मानिक वर्मा, ज्वेलर पपरोला
-मुनीश बहल, स्थानीय क्राॅकरी विक्रेता, नूरपुर
धनतेरस पर सोना चांदी में लोगों ने ज्यादा चांदी की डिमांड की। चांदी में भी लोगों ने इटालियन की काफी डिमांड रही।
-अनिल जोड़ा, कोतवाली बाजार धर्मशाला ज्वेलर्स
इलेक्ट्रॉनिक आइटम की लोगों ने काफी डिमांड की और लगातार काम चल रहा है। इस बार धनतेरस पर 60 से 70 प्रतिशत के बीच कारोबार रहा।
- राजीव, कोतवाली बाजार इलेक्ट्रॉनिक विक्रेता
इस बार धनतेरस पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने जमकर खरीद की और इस दिन के मौके पर 70 से 80 प्रतिशत के करीब कारोबार रहा।
-मानिक वर्मा, ज्वेलर पपरोला


Post a Comment