Mandi News : महिला ने दुखी होकर खुद को लगाई आग, मौत, पूरी खबर पढ़े?
Mandi News : महिला ने दुखी होकर खुद को लगाई आग, मौत, पूरी खबर पढ़े?
हिमाचल डेस्क (अमनीत):- चांबी क्षेत्र की एक महिला ने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर खुद को आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई है। बीएसएल पुलिस थाना में मृतका के पिता राम चंद्र पुत्र सिंधु राम गांव व डाकघर मोवीसेरी तहसील चच्योट ने दर्ज शिकायत में आरोप लगाए हैं कि उसकी बेटी चंपा देवी जिसकी शादी चांबी क्षेत्र में हुई थी उसको उसका पति पवन कुमार तथा पवन कुमार के माता-पिता, मानसिक व शारीरिक रूप से घर के काम करने के लिए प्रताड़ित करते थे। आरोप ये भी लगाए गए हैं कि पवन कुमार उनकी बेटी का खर्च भी नहीं उठाता था जिस कारण चंपा देवी (30) ने खुद को आग लगा ली। जब उसे उपचार के लिए नेरचौक मैडीकल कॉलेज ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
यह भी पढें:-Kangra News : अनियंत्रित होकर आपस में टकराए पैराग्लाइडर, एक की मौत
Post a Comment