Header Ads

PG Electroplast Ltd. :- जबरदस्त अपडेट के बाद शेयर में 10% की तूफानी तेजी, 6 महीने 190% का रिटर्न

 

PG Electroplast Ltd. :- जबरदस्त अपडेट के बाद शेयर में 10% की तूफानी तेजी, 6 महीने 190% का रिटर्न



PG Electroplast के शेयर में आज 10% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी ने एक ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके बाद शेयरो में यह तेजी नजर आ रही है. दरअसल, PG Electroplast की सब्सिडियरी कंपनी PG Technoplast EV बनाने के लिए एक खास करार किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में Spiro Mobility के साथ करार किए जाने के बारे में जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि नए करार के तहत वह Spiro Mobility के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की मैन्युफैक्चरिंग करेगी.

इस खबर के बाद ही आज शेयर में शुरुआती कामकाज के दौरान शानदार तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को यह स्टॉक 10% से ज्यादा बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आया. पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 190% से ज्यादा यानी लगभग तीन गुना रिटर्न दे चुका है.


इस करार के तहत PG Technolplast की प्रमुख जिम्मेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज तैयार करने और उसे मैनेज करने का काम होगा. इसके अलावा लिथियम-आयन बैटरीज इससे जुड़े कम्पोनेन्ट्स की खरीद समेत दूसरे कच्चे माल आदि का प्रबंध करना होगा. वहीं, Spiro Mobility इस करार के तहत EVs बनाने के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट, मार्केटिंग, बिक्री से लेकर डिस्ट्रिब्युशन आदि का काम करेगी.

इस एलान के साथ ही PG Electroplast के मैनेजिंग डायरेक्टर (फाइनेंस), विशाल गुप्ता ने कहा, "EV और लिथियम-आयन में एंट्री से नए मौकों के रास्ते खुले हैं. Spiro के साथ साझेदारी के बाद कंपनी के लिए ग्रोथ के मौके खुले हैं."

अक्टूबर 2024 में ही PG Electroplast को अन्य कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए इक्विटी शेयर जारी करने के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली थी. कंपनी QIP के जरिए ₹1,500 करोड़ जुटाने की तैयारी में है. सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में हल्की गिरावट देखने को मिली है. सितंबर तिमाही में कंपनी की का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर ₹19.69 करोड़ से घटकर ₹19.56 करोड़ रही.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.