Header Ads

Stocks to Watch Today: आज दिखेगा असर इन शेयरों मे, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें

 

Stocks to Watch Today: आज दिखेगा असर इन शेयरों मे, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें




Stocks to Watch Today:- 19/Nov/2024


Reliance Power Share: कंपनी का शेयर 5 फीसदी गिरकर 34.13 रुपये के भाव पर बंद.रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर बोर्ड की रिस्ट्रक्चरिंग का एलान- चार नए निदेशक बोर्ड में शामिल हुए. रिलायंस पावर के सीएफओ अशोक पाल को कंपनी का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया.

Bonus Share: कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी जून 2024 से जारी है. अगस्त 2024 में शेयर का भाव 250 रुपये का भाव था. वहीं, शेयर का भाव 600 रुपये के पार है. इस दौरान शेयर का भाव 200 फीसदी बढ़ा है. ये कंपनी Kitex Garments Ltd है. क्या करती है KITEX GARMENTS- कपड़े बनाने के बिजनेस में कंपनी है. मौजूदा समय में कंपनी दुनिया में बच्चों के कपड़े बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. अब संयुक्त राज्य अमेरिका में परिचालन स्थापित करने की प्रक्रिया में है. कंपनी के बोर्ड की बैठक 22 नवंबर 2024 को होने वाली है. इस बोर्ड बैठक में बोनस शेयर पर फैसला होगा. इससे पहले कंपनी ने साल 2017 में बोनस शेयर का तोहफा दिया था.

GMR Airports Share: कंपनी का शेयर 1.5 फीसदी बढ़कर 77.99 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी का कहना है कि अक्टूबर 2024 में हवाई जहाज के जरिए ट्रैवल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है.10.7 मिलियन से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है. 9% की वृद्धि (वर्ष दर वर्ष) और 5% की वृद्धि (मासिक) हुई है.अक्टूबर में पैसेंजर ट्रैफिक 9% बढ़कर 1.07 Cr (YoY) . अक्टूबर में पैसेंजर ट्रैफिक 5% बढ़कर 1.07 Cr (MoM) . अक्टूबर घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक 9.2% बढ़ा (YoY). अक्टूबर इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक 9.2% बढ़ा (YoY). अक्टूबर एयरक्राफ्ट मूवमेंट्स 9% बढ़कर 71,598 (YoY). अक्टूबर एयरक्राफ्ट मूवमेंट्स 7% बढ़कर 71,598 (MoM)

Shilpa Medicare Share: कंपनी का शेयर 1.36 फीसदी गिरकर 861 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी की यूनिट शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज लिमिटेड को एपीआई, ऑक्टेरोटाइड के लिए ईडीक्यूएम (दवाओं और स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता के लिए यूरोपीय निदेशालय) से मंजूरी मिल गई है.

PG Electroplast Ltd Share: कंपनी का शेयर एक फीसदी गिरकर 623 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बाजार बंद होने के बाद बताया कि पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीजी टेक्नोप्लास्ट ने इलेक्ट्रिक वाहन असेंबली और लिथियम-आयन बैटरी असेंबली में प्रवेश किया.कंपनी ने भारत में स्पाइरो मोबिलिटी (स्पिरो) के ईवीएस के फैसले के लिए एक विशिष्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए स्पाइरो मोबिलिटी के साथ एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.PG Electroplast Ltd Share Price: बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने किया बड़े एग्रीमेंट का एलान, शेयर पर रखें नजर

ITI Ltd Share: कंपनी का शेयर 0.5 फीसदी गिरकर 290 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि उसे ऑर्डर मिला है.उत्तराखंड में खनन डिजिटल परिवर्तन और निगरानी प्रणाली (एमडीटीएसएस) के लिए कंपनी को 95 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.