Header Ads

Zinka Logistics Solution IPO: पैसा लगाने से पहले पढ़िए GMP और सब्सक्रिप्शन स्टेटस, यहां मिलेगी हर डिटेल्स

 

Zinka Logistics Solution IPO: पैसा लगाने से पहले पढ़िए GMP और सब्सक्रिप्शन स्टेटस, यहां मिलेगी हर डिटेल्स



Zinka Logistics Solution IPO: आईपीओ की कतार में एक और आईपीओ आने वाला है. ये IPO 13 नवंबर 2024 को इंडियन प्राइमरी मार्केट में आया और 18 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा. इसका मतलब है कि निवेशकों के पास 1,114.72 करोड़ रुपये के पब्लिक इशू के लिए आवेदन करने के लिए सिर्फ एक दिन है.

ट्रक ऑपरेशन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म, जो ब्लैकबक ऐप का मालिक है. उन्होंने जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन IPO का मूल्य बैंड 259 से 273 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. 2 दिनों की बोली के बाद, जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन का IPO सब्सक्रिप्शन बताता है कि निवेशकों ने बुक बिल्ड इश्यू, नए शेयरों और बिक्री के प्रस्ताव (OFS) के मिक्सचर  में धीमी दिलचस्पी दिखाई है.

क्या है आईपीओ की डिटेल्स?

वर्तमान में जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट टुडे) शून्य है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में बराबर पर कारोबार कर रहे हैं.
यह भी पढें:- NTPC Green Energy IPO: पैसा लगाने से मिलेगा फायदा या नहीं? पढें पूरी खबर.

ऑब्जर्वर ने कहा कि दलाल स्ट्रीट पर कमजोर धारणा और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ के बारे में ग्रे मार्केट की फीलिंग्स को तौला है. बाजार ऑब्जर्वर ने कहा कि ग्रे मार्केट में बराबर कारोबार एक अच्छा संकेत है क्योंकि दलाल स्ट्रीट पर रुझान उलट होने पर स्टॉक उल्टा हो सकता है. उन्होंने कहा कि बराबर लिस्टिंग से निवेशकों को चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ सब्सक्रिप्शन खुलने के बाद जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ जीएमपी लगभग 25 रुपये से गिर गया है.


Zinka Logistics Solution IPO रिव्यू:-

आनंद राठी ने इस आईपीओ को 'सब्सक्राइब' टैग देते हुए कहा, "फाइनेंशियल पहलू के रेफरेंस में, यूनिट पहले से घाटे में चल रही है. कंपनी Q1FY25 में प्रॉफिटेबल हो गई है. अपर प्राइज बैंड पर, कंपनी का वैल्यूएशन FY24 के आधार पर 16.2x के Mcap पर किया जा रहा है, जिसमें इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद 48,178 मिलियन का मार्केट कैपिटल निकला है. इसलिए, आनंद राठी ने IPO के लिए "SUBSCRIBE - दीर्घ अवधि" रेटिंग की सलाह दी है."


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.